Wednesday, December 25, 2024
No menu items!
HomeEntertainmentपुरुष दिवस पर इंडिया गेट पर लड़की ने किया टॉवल डांस, वायरल...

पुरुष दिवस पर इंडिया गेट पर लड़की ने किया टॉवल डांस, वायरल वीडियो देख भड़के लोग

पुरुष दिवस पर इंडिया गेट पर लड़की ने किया टॉवल डांस, वायरल वीडियो देख भड़के लोग, कहीं ऐसा तो नहीं दिख रहा, देखें

वायरल होने के लिए सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर आजकल ऐसे काम कर रहे हैं जिन्हें देखकर शर्मिंदगी उठानी पड़ती है। कई बार प्रभावशाली लोग वायरल होने की बजाय अपनी ही हरकतों से ट्रोल हो जाते हैं। इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है.वायरल वीडियो में महिला रसूखदार दिल्ली का दिल माने जाने वाले इंडिया गेट के सामने सिर्फ तौलिया पेहरी पहनकर डांस कर रही है.

पुरुष दिवस पर इंडिया गेट पर लड़की ने किया टॉवल डांस
पुरुष दिवस पर इंडिया गेट पर लड़की ने किया टॉवल डांस

वायरल वीडियो में, प्रभावशाली व्यक्ति को केवल एक तौलिया पहने हुए और दिन के दौरान भीड़ भरे इंडिया गेट के सामने नाचते हुए देखा जा सकता है।यहां मौजूद लोग उन्हें देखकर शर्मिंदा हो जाते हैं. वीडियो को इंस्टाग्राम पर सन्नति मित्रा नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. इंस्टाग्राम पर उनके 1.3 मिलियन फॉलोअर्स हैं.

पुरुष दिवस पर इंडिया गेट पर लड़की ने किया टॉवल डांस
पुरुष दिवस पर इंडिया गेट पर लड़की ने किया टॉवल डांस

वीडियो पोस्ट करने के साथ उन्होंने लिखा, ”हैप्पी इंटरनेशनल मेन्स डे. आप सभी अपने साहस, दयालुता और करुणा से दूसरों को प्रेरित करते रहें।” वीडियो ने बड़ी संख्या में यूजर्स का ध्यान खींचा है.मंगलवार को पोस्ट किए गए वीडियो को 6 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं. वीडियो पर यूजर्स की मिली-जुली प्रतिक्रिया आई है. एक यूजर ने लिखा, ‘हम पुरुष हैं लेकिन हम इस तरह की गतिविधि का समर्थन नहीं करते हैं. यह कोई प्रभावशाली काम नहीं है क्योंकि आप एक प्रभावशाली व्यक्ति हैं। यह मत कहो कि कुछ भी करना तुम्हारी इच्छा है।’

पुरुष दिवस पर इंडिया गेट पर लड़की ने किया टॉवल डांस
पुरुष दिवस पर इंडिया गेट पर लड़की ने किया टॉवल डांस

एक अन्य ने लिखा, ‘यह बहुत निराशाजनक है. प्रशासन ऐसे लोगों पर सख्त कार्रवाई क्यों नहीं कर रहा है? यह नारीवाद नहीं है. ऐसी अश्लीलता पर मुझे शर्म आनी चाहिए.’ मुझे नहीं पता कि मैं ऐसा कंटेंट क्यों देख रहा हूं।’वहीं, एक यूजर ने लिखा, ‘दोस्तों, ऐसे वीडियो पर कमेंट करने के बजाय ऐसे लोगों के अकाउंट को फॉलो करना बंद करें। वह मशहूर हो रहे हैं क्योंकि आप सभी उनके वीडियो देखना चाहते हैं।’

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sannati Mitra🕊️ (@sannati__)

Read In English:

Girl did towel dance at India Gate on Men’s Day, people got angry after watching viral video

To go viral, social media influencers these days are doing such things which are embarrassing to see. Many times, instead of going viral, influential people get trolled by their own actions. These days a video is going viral on social media.In the viral video, an influential woman is dancing wearing only a towel in front of India Gate, which is considered the heart of Delhi.

पुरुष दिवस पर इंडिया गेट पर लड़की ने किया टॉवल डांस
पुरुष दिवस पर इंडिया गेट पर लड़की ने किया टॉवल डांस

In the viral video, the influencer can be seen wearing only a towel and dancing in front of the crowded India Gate during the day. People present here get embarrassed after seeing him. The video has been shared on Instagram with an account named Sannati Mitra. He has 1.3 million followers on Instagram.

पुरुष दिवस पर इंडिया गेट पर लड़की ने किया टॉवल डांस
पुरुष दिवस पर इंडिया गेट पर लड़की ने किया टॉवल डांस

Along with posting the video, he wrote, “Happy International Men’s Day.” May you all continue to inspire others with your courage, kindness and compassion.” The video has attracted the attention of a large number of users. The video posted on Tuesday has been viewed by more than 6 lakh people.There has been mixed reaction from users on the video. One user wrote, ‘We are men but we do not support this kind of activity. This is not an impressive job because you are an influential person. Don’t say that it is your wish to do anything.

पुरुष दिवस पर इंडिया गेट पर लड़की ने किया टॉवल डांस
पुरुष दिवस पर इंडिया गेट पर लड़की ने किया टॉवल डांस

Another wrote, ‘This is very disappointing. Why is the administration not taking strict action against such people? This is not feminism. I should be ashamed of such obscenity. I don’t know why I am watching such content.’ Meanwhile, one user wrote, ‘Friends, instead of commenting on such videos, stop following the accounts of such people.He is becoming famous because you all want to watch his videos.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sannati Mitra🕊️ (@sannati__)

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments