Sunday, January 12, 2025
No menu items!
HomeTrendingहाय भगवान्! ये देख एआई के भी छूटे पसीने, ऊंट को कराई...

हाय भगवान्! ये देख एआई के भी छूटे पसीने, ऊंट को कराई बाइक की सवारी, देखें वायरल वीडियो

क्या आपने कभी ऊंट को बाइक पर बैठे देखा है? अगर आपने यह वीडियो नहीं देखा है तो देखिये! इस चौंकाने वाले वीडियो में एक शख्स को बाइक चलाते हुए देखा जा सकता है और दूसरा शख्स पीछे बैठा है, लेकिन हैरानी की बात ये है कि इन दोनों के बीच एक ऊंट बैठा है, जिसे देखकर राहगीर हैरान रह गए.

हाय भगवान्! ये देख एआई के भी छूटे पसीने, ऊंट को कराई बाइक की सवारी, देखें वायरल वीडियो
हाय भगवान्! ये देख एआई के भी छूटे पसीने, ऊंट को कराई बाइक की सवारी, देखें वायरल वीडियो

इंटरनेट की दुनिया बड़ी अजीब है, यहां हम कब क्या देख लें कुछ कह नहीं सकते। इन दिनों सोशल मीडिया पर एक ऊंट का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखकर आप चौंक जाएंगे। ऊँट के बारे में कहावत तो आपने सुनी ही होगी…अब आया पहाड़ के नीचे ऊँट। हाल ही में वायरल हुए इस वीडियो में पहाड़ी के नीचे ऊंट नजर नहीं आ रहा है.लेकिन यह बाइक के ऊपर बीच में बैठा जरूर नजर आ रहा है। इस हैरान कर देने वाले वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख्स बाइक चला रहा है और दूसरा शख्स पीछे बैठा है, लेकिन हैरानी की बात यह है कि उनके बीच एक ऊंट भी बैठा है, जिसे देखकर वहां से गुजरने वाले लोग हैरान रह जाते हैं.

हाय भगवान्! ये देख एआई के भी छूटे पसीने, ऊंट को कराई बाइक की सवारी, देखें वायरल वीडियो
हाय भगवान्! ये देख एआई के भी छूटे पसीने, ऊंट को कराई बाइक की सवारी, देखें वायरल वीडियो

वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि बाइक के बीच में ऊंट को बांधकर रखा गया है. ऊंट को इस तरह बंधा हुआ देखकर कुछ लोग अपना गुस्सा भी जाहिर कर रहे हैं और बाइकर्स पर भड़क भी रहे हैं. कुछ लोगों को ये सीन देखकर काफी मजा आ रहा है.फिलहाल ये पता नहीं चल पाया है कि ये वीडियो कहां का है. लेकिन ये वीडियो धड़ल्ले से वायरल हो रहा है.

हाय भगवान्! ये देख एआई के भी छूटे पसीने, ऊंट को कराई बाइक की सवारी, देखें वायरल वीडियो
हाय भगवान्! ये देख एआई के भी छूटे पसीने, ऊंट को कराई बाइक की सवारी, देखें वायरल वीडियो

वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर @MeenaRamesh91 नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. महज 16 सेकेंड के वायरल वीडियो को 2 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं, जबकि पोस्ट को 600 से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं.वीडियो देखने वाले एक यूजर ने लिखा, ‘ऊंट को बाइक पर बैठाया गया है.’ दूसरे यूजर ने लिखा, ‘आज पहली बार मैंने ऊंट को बाइक पर बैठा देखा है.’चौथे यूजर ने लिखा, ”इस तरह ऊंट को बाइक से बांधना ऊंटों के साथ क्रूरता है.” चौथे यूजर ने लिखा, ”जानवरों को इस तरह परेशान नहीं किया जाना चाहिए.”

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments