आज के समय में लोग दूसरों से काफी ज्यादा जलते हैं. खासकर अगर कमाई की बात की जाए तो उससे सबसे ज्यादा लोगों को जलन होती है. ऐसा ही एक किस्सा इन दिनों ब्राजिल से सामने आया है. जहां एक मॉडल अपनी असिस्टेंट की कमाई देखकर चौंक गई क्योंकि वो हर हफ्ते 46 लाख रुपये कमा रही है.
इस भागदौड़ भरी जिंदगी में हम लोग जैसे-जैसे आगे बढ़ते जा रहे हैं…वैसे-वैसे अपनी अच्छाईयों को पीछे छोड़ते जा रहे हैं. अब लोगों की सोच ऐसी हो गई है कि इस दुनिया के हिसाब से चलना है तो इनके बराबर होकर चलना पड़ेगा ऐसी सोच रखकर हम जीवन में हर किसी से प्रतियोगिता कर रहे हैं. यही कारण है कि लोग एक-दूसरे लोग एकदूसरे की तरक्की से काफी ज्यादा जलने लगे हैं. ऐसा ही कुछ इन दिनों लोगों के बीच चर्चा में आया है. जिसने हर किसी को हैरान कर दिया है.
इंस्टा पर एक मॉडल का वीडियो सामने आया है. जहां ब्राजीलियन मॉडल कैमिला अरुजो (Camilla Araujo) का वीडियो काफी ज्यादा धूम मचा रहा है. दरअसल मॉडल ने जानकारी देते हुए कहा कि मुझे उस काफी ज्यादा हैरानी हुई. जब मुझे ये बात पता चली कि मेरी असिस्टेंट हर हफ्ते 54000 डॉलर कमा रही है. अगर आप इन पैसों को भारतीय रुपयों में देखें तो ये तकरीबन 46 रुपये होते हैं.
हालांकि कुछ ही मिनट बाद जब कैमिला ने अपनी अस्टिटेंट जूलिया फिलिपो के वीडियोज देखें तो वो भी उनके आलचकों में बदल गई. दरअसल उसकी अस्टिटेंट ओनली फैंस पर एक एडल्ट मॉडल है. वीडियो में मॉडल जूलिया से जब उसकी हफ्ते भर की कमाई को पूछती है तो वह दंग रह जाती है. उसके चेहरे के अगर एक्सप्रेशन को आप देखें तो आपको साफ समझ आएगा कि वो कि वो अपने मॉडल की कमाई को देखने के बाद जल रही है.
इस वीडियो को देखने के बाद लोगों ने जमकर इस पर अपनी प्रतिक्रिया दिए जा रहे हैं. एक यूजर ने वीडियो पर कमेंट कर लिखा, ‘ यकीनन आप चौंक इसलिए रही हो क्योंकि आपको जलन हो रही है कि आपकी अस्टिटेंट इतना कमा रही है.’ वहीं दूसरे ने लिखा, ‘ आप अगर चाहे तो आप भी ये काम कर सकती है.’ एक अन्य ने लिखा, ‘ आपको जलन हो रही है क्योंकि आप उसे कम पैसे देती थी और उसने ज्यादा पैसे कमाने का तरीका ढूंढ लिया है.’ इसके अलावा और भी कई यूजर्स ने इस पर कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दी है.
Read in English…
Model’s assistant was working for Rs 46 lakh every week, she is doing this work to earn
In today’s time, people are very jealous of others. Especially if we talk about earning, people are most jealous of it. One such story has come to light from Brazil these days. Where a model was shocked to see her assistant’s earnings because she is earning Rs 46 lakh every week.
As we move ahead in this fast-paced life, we are leaving behind our good qualities. Now people’s thinking has become such that if we want to live according to this world, we will have to live at par with them. By thinking like this, we are competing with everyone in life.This is the reason why people have become very jealous of each other’s progress. Something similar has come into discussion among people these days. Which has surprised everyone.
A video of a model has surfaced on Insta. Where the video of Brazilian model Camilla Araujo is making a lot of noise. Actually, while giving information, the model said that she was very surprised by that.When I came to know that my assistant was earning 54000 dollars every week. If you look at this money in Indian rupees, it is approximately Rs 46.
However, after a few minutes, when Camila watched the videos of her assistant Julia Filippo, she also turned into her critic. Actually his assistant is an adult model on Only Fans. In the video, when the model asks Julia about her week’s earnings, she is stunned.If you see the expression on her face, you will clearly understand that she is jealous after seeing her model’s earnings.
After watching this video, people are giving their reactions fiercely on it. Commenting on the video, one user wrote, ‘You must be shocked because you are jealous that your assistant is earning so much.’ While another wrote, ‘If you want, you can also do this work.’Another wrote, ‘You are jealous because you used to give him less money and he has found a way to earn more money.’ Apart from this, many other users have given their reaction by commenting on this.