Saturday, December 21, 2024
No menu items!
HomeBlogगेमर्स के लिए बड़ा तोहफा लांच हुआ 16GB रैम और 5160mAh बैटरी...

गेमर्स के लिए बड़ा तोहफा लांच हुआ 16GB रैम और 5160mAh बैटरी के साथ iQOO Neo 9 Pro स्मार्टफ़ोन, कीमत मात्र इतनी

iQOO Neo 9 Pro: आज कल मिडरेंज के बजट में एक पावरफुल प्रोसेसर वाला गेमिंग फ़ोन मिलना काफी मुश्किल है, इसी मुश्किल को दूर किया पोपुलर स्मार्टफ़ोन निर्माता कम्पनी iQOO ने, हालही में कम्पनी ने अपने Neo सीरीज के अंतर्गत एक धांसू फ़ोन भारतीय बाज़ार में उतारा है, जिसका नाम iQOO Neo 9 Pro है, इसमें 8GB रैम के साथ 8GB का वर्चुअल रैम और 120W फ़ास्ट चार्जर दिया जाता है, आइये देखे इसके स्पेक्स और कीमत के बारे में.

iQOO Neo 9 Pro स्पेसिफिकेशन

iQOO के इस फ़ोन में Qualcomm Snapdragon 8 Gen2 के दमदार चिपसेट के साथ 3.2 GHz Octa Core प्रोसेसर दिया जाता है, जो की Android v14 पर आधारित है, कम्पनी ने इसे फिएरी रेड और कॉनकरर ब्लैक दो कलर आप्शन के साथ भारतीय बाज़ार मे उतारा है, इसमें इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, 144Hz रिफ्रेश रेट और 5G कनेक्टिविटी के साथ और भी कई फीचर्स मिलते है, जो निचे विस्तार से दिए गये है.

कैमरा

iQOO Neo 9 Pro Camera
iQOO Neo 9 Pro Camera

इसके रियर में ड्यूल कैमरा सेटअप देखने को मिलता है, जिसमे इसका प्राइमरी कैमरा 50MP वाइड एंगल दूसरा 8MP अल्ट्रा वाइड है, इस फ़ोन के कैमरा एप में पनोरमा, HDR, स्लो मोशन, टाइम लैप्स, सुपरमून, 50MP मोड, प्रो मोड, नाईट मोड, स्नैपशॉट जैसे और भी कई फीचर मिलते है, इसके फ्रंट में 16MP का सेल्फी कैमरा दिया जाता है, जिससे FHD विडियो रिकॉर्ड कर सकते है.

बंपर ऑफर 11 हज़ार रूपए सस्ता हुआ 8GB रैम और दमदार कैमरा वाला OnePlus Nord 3 5G, जाने ऑफर

डिस्प्ले और बैटरी

इस फ़ोन में 6.78 इंच का बड़ा LPTO AMOLED स्क्रीन दिया जाता है, जो 3000 निट्स पीक ब्राइटनेस, HDR10+ सपोर्ट और 144Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है, बात की जाये इसके बैटरी की तो कम्पनी इसमें 5160mAh लिथियम पोलिमर का नॉन रिमूवेबल बैटरी देती है, जिसके साथ एक Type-c मॉडल 120W का फ़ास्ट चार्जर मिलता है, इससे फ़ोन मात्र 22 मिनट के फुल चार्ज हो जाता है.

देखे कीमत

आपको बता दे यह फ़ोन हालही में तीन अलग-अलग स्टोरेज वेरिएन्ट्स के साथ भारतीय बाज़ार में लांच हुआ है, जिसके 8GB+128GB की कीमत ₹34,998, 8GB+256GB की कीमत ₹36,998 और 12GB+256GB की कीमत ₹38,998 रखी गयी है, इसे आप ऑनलाइन शौपिंग प्लेटफार्म अमेज़न तथा फ्लिप्कार्ट और ऑफलाइन स्टोर से खरीद सकते है.

16GB रैम और 4800mAh बैटरी के साथ लडकियों के दिलो पर राज करने आया Vivo Y200 5G स्मार्टफ़ोन, जाने कीमत

लडकियों को दीवाना बनाने आ गया खुबसूरत Curved डिस्प्ले और धाकड़ कैमरा क्वालिटी के साथ OPPO Reno 11, जाने कीमत

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments