Sunday, December 22, 2024
No menu items!
HomeBlogमहज ₹14,999 में ख़रीदे 64MP कैमरा और 5000mAh बैटरी वाला Realme 11x...

महज ₹14,999 में ख़रीदे 64MP कैमरा और 5000mAh बैटरी वाला Realme 11x 5G स्मार्टफ़ोन

Realme 11x 5G: क्या आपका बजट कम है और एक फीचर्स से भरपूर नया 5G फ़ोन खरीदने की सोच रहे है तो यह खबर आपका काम है, प्रसिद्ध स्मार्टफ़ोन निर्माता कम्पनी Realme ने हालही में अपने नंबर सीरीज के अंतर्गत एक धाकड़ फ़ोन भारतीय बाज़ार में उतारा है, जिसका नाम Realme 11x 5G है, इसमें 6GB रैम के साथ 6GB का वर्चुअल रैम और 64MP का प्राइमरी कैमरा दिया जाता है, आइये देखे इसके फीचर्स और कीमत के बारे में.

Realme 11x 5G स्पेसिफिकेशन

Android v13 पर आधारित इस फ़ोन में Mediatek Dimensity 6100 Plus चिपसेट के साथ 2.2 GHz Octa Core का प्रोसेसर दिया जाता है, कम्पनी ने इसे मिडनाईट ब्लैक और पर्पल डौन दो कलर आप्शन के साथ भारत में लांच किया है, इसमें साइड फिंगरप्रिंट सेंसर, 33W फ़ास्ट चार्जर और 5G कनेक्टिविटी के साथ और भी कई फीचर्स मिलते है, जो निचे विस्तार से दिए गये है.

यह भी पढ़ें: Motorola Razr 50 Ultra लांच! 12GB रैम धांसू कैमरा और भी बहुत कुछ, जाने कीमत

कैमरा

Realme 11x 5G Camera
Realme 11x 5G Camera

इसके रियर में ड्यूल कैमरा सेटअप देखने को मिलता है, जिसमे इसका प्राइमरी कैमरा 64MP वाइड एंगल दूसरा 2MP का डेप्थ सेंसर है इस फ़ोन के कैमरा एप में पनोरमा, स्लो मोशन, टाइम लैप्स, नाईट मोड, ड्यूल व्यू विडियो, फिल्म मोड, प्रोफेशनल मोड जैसे फीचर मिलते है, इसके फ्रंट में 8MP का सेल्फी कैमरा दिया जाता है जिससे 30 fps FHD विडियो रिकॉर्ड कर सकते है.

डिस्प्ले और बैटरी

इस फ़ोन में 6.72 इंच का IPS स्क्रीन दिया जाता है, जो 550 निट्स पीक ब्राइटनेस, 120Hz रिफ्रेश रेट और सेण्टर पंच होल डिस्प्ले के साथ आता है, बात की जाये इसके बैटरी की तो कम्पनी इसमें 5000mAh लिथियम पोलिमर का नॉन रिमूवेबल बैटरी देती है, जिसके साथ एक Type-C मॉडल 33W का फ़ास्ट चार्जर मिलता है.

देखे कीमत

हमें पता है, की आप इस तगड़े फ़ोन के कीमत के बारे में सोच रहे होंगे, चलिए बिना देर किये बताये इसके कीमत के बारे में तो कम्पनी ने Realme 11x 5G को हालही में दो अलग-अलग स्टोरेज वेरिएन्ट्स के साथ भारत में लांच किया है, इसके 6GB+128GB की कीमत ₹14,990 और 8GB+128GB की कीमत ₹15,999 रखी गयी है, इसे आप ऑनलाइन शौपिंग प्लेटफार्म और ऑफलाइन स्टोर से खरीद सकते है.

यह भी पढ़ें: Samsung की नीद उड़ाने आ गया 8GB रैम और Curved डिस्प्ले वाला Motorola Edge 50 Fusion 5G स्मार्टफ़ोन

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments