Royal Enfield Guerrilla 450: भारतीय बाज़ार में पिछले दो दशक से अपना दबदबा बनाये रखने वाली प्रसिद्ध टू व्हीलर निर्माता कम्पनी Royal Enfield ने हालही में अपने 450cc सेगमेंट एक नया बाइक लांच किया है, जिसका नाम Royal Enfield Guerrilla 450 है, इस बाइक में 452cc का पावरफुल इंजन और ड्यूल चैनल ABS दिया जाता है, आइये जान इसके फीचर्स और कीमत के बारे में विस्तार से.
Royal Enfield Guerrilla 450 Features
बात की जाये इसके फीचर्स की तो इसमें सेमी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, डिस्टेंस तो एम्प्टी इंडिकेटर, स्टैंड अलार्म, सर्विस रिमाइंडर इंडिकेटर, हैजर्ड वार्निग इंडिकेटर, मोबाइल एप कनेक्टिविटी, USB चार्जिंग पोर्ट जैसे सौर भी कई फीचर्स दिए जाते है, यह बाइक LED हेडलाइट, LED टेललाइट और LED टर्न इंडिकेटर के साथ आता है, यह 12 V, 8 AH बैटरी, 4 फ्री सर्विस और 3 साल के वारंटी के साथ आता है.
Royal Enfield Guerrilla 450 Engine
Royal Enfield की इस बाइक में 452cc का लिक्विड कूल्ड सिंगल सिलिंडर BS6 फेज 2 इंजन दिया जाता है, जो 8000rpm पर 40.02 PS का पॉवर प्रदान करता है, आपको बता Royal Enfield Guerrilla 450 की टॉप स्पीड अभी तक 170 किलोमीटर प्रति घंटा की दर्ज की गयी है और मिली जानकारी के मुताबिक यह नार्मल कंडीशन में 29.5 किलोमीटर प्रति घंटा का माइलेज प्रदान करती है.
Royal Enfield Guerrilla 450 Price
क्या आप इस बाइक के फीचर्स देखने के बाद इसे खरीदने की सोच रहे है तो आपको बता Royal Enfield Guerrilla 450 हालही में भारत में लांच हुआ है, कम्पनी ने इसे स्मोकी सिल्वर, प्ले ब्लैक, गोल्ड दीप और ब्रेव ब्लू चार कलर के साथ भारत में उतारा है, साथ ही यह तीन अलग-अलग वेरिएन्ट्स के साथ आता है, जिनकी कीमते भी भिन्न है आइये देखे सभी मॉडल्स की Ex-Showroom कीमत.
- Royal Enfield Guerrilla 450 Analogue – ₹ 2,39,000
- Royal Enfield Guerrilla 450 450 Dash – ₹ 2,49,000
- Royal Enfield Guerrilla 450 Flash – ₹ 2,54,000
यह भी पढ़ें: ₹3,500 सस्ता हुआ 16GB रैम और 108MP कैमरा वाला OnePlus Nord CE 3 Lite स्मार्टफ़ोन