Realme P1 5G: अगर आप इस समय परफॉरमेंस से भरपूर नया 5G स्मार्टफ़ोन खरीदना चाहते है तो आर्टिकल के अंत तक बने रहे पोपुलर स्मार्टफ़ोन निर्माता कम्पनी Realme ने हालही में लांच किया अपने नए सीरीज के अंतर्गत एक धांसू फ़ोन जिसका नाम Realme P1 5G है, इसमें 6GB रैम के साथ 6GB का वर्चुअल रैम और 50MP का प्राइमरी कैमरा दिया जाता है, आइये जाने इसके कीमत और स्पेसिफिकेशन के बारे में विस्तार से.
जाने Realme P1 5G की खासियत
Realme के इस फ़ोन में Mediatek Dimensity 7050 के दमदार चिपसेट के साथ 2.6 GHz Octa Core का प्रोसेसर दिया जाता है, जो की Android v14 पर बेस्ड है, कम्पनी ने इसे फोनिक्स रेड और पीकॉक ग्रीन दो कलर के साथ भारतीय बाज़ार में उतारा हैं, इसमें IP54 वाटर रेसिस्टेंट रेटिंग्स, इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, ड्यूल स्टीरियो स्पीकर और 5G कनेक्टिविटी दी जाती है, बाकि सारे फीचर्स निचे विस्तार से दिए गये है.
यह भी पढ़ें: iPhone की हेकड़ी निकालने आ गया Realme C53 शानदार स्मार्टफ़ोन, 108MP धांसू कैमरा के साथ, जाने कीमत
डिस्प्ले और बैटरी
इस फ़ोन में 6.67 इंच का बड़ा AMOLED स्क्रीन दिया जाता है, जो 2000 निट्स पीक ब्राइटनेस, पंच होल डिस्प्ले और 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है, बात की जाये इसके बैटरी की तो कम्पनी इसमें 5000mAh लिथियम पोलिमर का नॉन रिमूवेबल बैटरी देती है, जिसके साथ एक Type-C मॉडल 45W का SUPERVOOC चार्जर मिलता है, आपको बता दे यह फ़ोन रिवर्स चार्जिंग को भी सपोर्ट करता है.
कैमरा स्पेक्स
इस फ़ोन के रियर में ड्यूल कैमरा सेटअप देखने को मिलता है, जिसमे इसका प्राइमरी कैमरा 50MP वाइड एंगल दूसरा 2MP का B&W कैमरा है, इस फ़ोन के कैमरा एप में पनोरमा, स्लो मोशन, नाईट मोड, टाइम लैप्स, प्रोफेशनल मोड, स्ट्रीट शूटिंग मोड जैसे फीचर मिलते है, इसके फ्रंट में 16MP का सेल्फी कैमरा दिया जाता है, जिससे 30 fps FHD विडियो रिकॉर्ड कर सकते है.
कीमत है काफी कम
यदि आप Realme P1 5G के फीचर देखने के बाद इसे खरीदने की सोच रहे है तो आपको बता दे यह फ़ोन हालही में तीन अलग-अलग स्टोरेज वेरिएन्ट्स के साथ भारत में लांच हुआ है, जिनकी कीमते भी भिन्न है आइये देखे सभी वेरिएंट की कीमत.
- 6GB+128GB – ₹15,499
- 8GB+128GB – ₹16,999
- 8GB+256GB – ₹17,999
यह भी पढ़ें: लडकियों के दिलो पर राज करने आ गया Vivo T3 5G धांसू कैमरा के साथ, महज इतने में