OPPO Reno 10: जैसा की आप सब जानते होंगे की OPPO अपने दमदार कैमरा क्वालिटी और परफॉरमेंस के वजह से भारत समेत दुनिया भर में काफी प्रसिद्ध है, हालही में कम्पनी ने अपने Reno सीरीज के अंतर्गत एक धांसू फ़ोन भारतीय बाज़ार में उतारा है, जिसका नाम OPPO Reno 10 है, इसमें 8GB रैम और 64MP का प्राइमरी कैमरा देखने को मिलेगा, अगर आप इसे खरीदने की सोच रहे है, तो लेख को अंत तक जरुर पढ़ें.
OPPO Reno 10 Specification
Android v13 पर आधारित इस फ़ोन में Mediatek Dimensity 7050 के दमदार चिपसेट के साथ 2.6 GHz Octa Core का प्रोसेसर दिया जाता है, कम्पनी ने इसे दो कलर आप्शन के साथ भारत में लांच किया है, जिसमे सिल्वेरी ग्रे और आइस ब्लू कलर शमिल है, इसमें इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, 67W फ़ास्ट चार्जर और 5G कनेक्टिविटी जैसे और भी कई फीचर्स मिलते है, जो निचे विस्तार से दिए गये है.
OPPO Reno 10 Display & Battery
OPPO के इस फ़ोन में 6.7 इंच का बड़ा AMOLED Curved स्क्रीन दिया जाता है, जो 950 निट्स के पीक ब्राइटनेस और 120Hz रेफेश रेट के साथ आता है, बात की जाये इसके बैटरी की तो इसमें 5000mAh लिथियम पोलिमर का नॉन रिमूवेबल बैटरी मिलता है, जिसके साथ एक Type-C मॉडल 67W का फ़ास्ट चार्जर मिल जाता है, यह फ़ोन रिवर्स चार्जिंग को भी सपोर्ट करता है.
OPPO Reno 10 Camera
इसके रियर में ट्रिपल कैमरा सेटअप देखने को मिलता है, जिसमे इसका प्राइमरी कैमरा 64MP वाइड एंगल दूसरा 32MP टेलीफ़ोटो और एक 8MP अल्ट्रा वाइड कैमरा है, इस फ़ोन के कैमरा एप में पनोरमा, टाइम लैप्स, स्लो मोशन, ड्यूल व्यू विडियो, HDR जैसे और भी कई फीचर मिलते है, इसके फ्रंट में एक 32MP का सेल्फी कैमरा दिया जाता है, जिससे FHD विडियो रिकॉर्ड कर सकते है.
OPPO Reno 10 Price
आप जरुर से इस फ़ोन के कीमत के बारे में सोच रहे होंगे, आपको बता दे यह फ़ोन हालही में केवल एक ही स्टोरेज आप्शन के साथ भारत में लांच हुआ है, कम्पनी ने इसकी कीमत ₹29,699 रखी है, जिसे आप OPPO के अधिकारिक वेबसाइट और ऑनलाइन शौपिंग प्लेटफार्म से खरीद सकते है.
यह भी पढ़ें-
5000mAh बैटरी और 16GB रैम के साथ लांच OPPO का धाकड़ स्मार्टफ़ोन, जाने कीमत
Infinix का बड़ा धमाका! 16GB रैम और 108MP कैमरा के लांच हुआ Infinix Note 40 Pro 5G स्मार्टफ़ोन