Vivo Y58 5G: प्रसिद्ध स्मार्टफ़ोन निर्माता कम्पनी Vivo ने अपने बजट मिडरंगे के प्राइस पॉइंट में एक धाकड़ फ़ोन भारतीय बाज़ार में उतारा दिया है, जिसका नाम Vivo Y58 5G है, यह फ़ोन आज यानी 20 जून 2024 दोपहर 12 बजे भारत में लांच हुआ, इसमें 8GB रैम और 6000mAh का बड़ा बैटरी देखने को मिलता है, अगर आप एक नया 5G फ़ोन लेने की सोच रहे है, तो इसके स्पेक्स और कीमत को जरुर देखे.
Vivo Y58 5G Specification
Android v14 पर आधारित इस फ़ोन में Qualcomm Snapdragon 4 Gen2 के चिपसेट के साथ 2.2 GHz Octa Core का प्रोसेसर दिया जाता है, कम्पनी ने इसे हिमालयन ब्लू और सुंदरबंस ग्रीन दो कलर आप्शन के साथ भारत में पेश किया है, इसमें साइड फिंगरप्रिंट सेंसर, IP64 वाटर रेसिस्टेंट रेटिंग्स और 5G कनेक्टिविटी के साथ और भी कई फीचर्स मिलते है, जो निचे विस्तार से दिए गये है.
Vivo Y58 5G Display & Battery
इस फ़ोन में 6.72 इंच का IPS LCD स्क्रीन दिया जाता है, जो 950 निट्स पीक ब्राइटनेस और 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है, बात की जाये इसके बैटरी की तो इसमें 6000mAh लिथियम पोलिमर का नॉन रिमूवेबल बैटरी मिलता है, जिसके साथ एक Type-C मॉडल 44W का फ़ास्ट चार्जर मिल जाता है, यह रिवर्स चार्जिंग को भी सपोर्ट करता है.
Vivo Y58 5G Camera
इसके रियर में ड्यूल कैमरा सेटअप देखने को मिलता है, जिसमे इसका प्राइमरी कैमरा 50MP वाइड एंगल दूसरा 2MP का डेप्थ सेंसर है, इस फ़ोन के कैमरा एप में पनोरमा, HDR, स्लो मोशन, टाइम लैप्स, ड्यूल व्यू विडियो, प्रो मोड जैसे फीचर मिलते है, इसके फ्रंट में 8MP का सेल्फी कैमरा दिया जाता है, जिससे FHD विडियो रिकॉर्ड कर सकते है.
Vivo Y58 5G Price in India
आपको बता दे यह फ़ोन आज यानी 20 जून 2024 को भारत में लांच हुआ है, कम्पनी ने इसे केवल एक ही स्टोरेज वेरिएंट के साथ मार्केट में उतारा है, जिसकी कीमत ₹19,499 राखी गयी है, यह फ़ोन आपको कम्पनी के अधिकारिक वेबसाइट और जल्द ही ऑफलाइन स्टोर पर मिल जायेगा.
यह भी पढ़ें-
महज ₹14,999 में ख़रीदे 16GB रैम और 6000mAh बैटरी वाले Motorola G64 5G स्मार्टफ़ोन को!
मार्केट में भगदड़ मचाने आ गया OnePlus Nord CE 4 Lite स्मार्टफ़ोन, 16GB रैम और 5500mAh बैटरी के साथ
12GB रैम और धांसू कैमरा क्वालिटी के साथ आ गया Oppo Reno 11 Pro स्मार्टफोन, देखे कीमत
50MP कैमरा और 8GB रैम के साथ हुआ लॉन्च iQOO Z9x स्मार्टफ़ोन, जाने फीचर्स और कीमत