Bajaj का बड़ा धमाका लांच किया 43Km/Kg माइलेज वाला Bajaj Qute RE6 CNG कार, देखे डिटेल्स

Bajaj Qute RE6: आज कल बढ़ते पेट्रोल और डीजल के दामो को देखते हुए हर आदमी चाहत होती है की वह एक अच्छी CNG कार ख़रीदे लेकिन इस महंगाई में सस्ती CNG कार मिलना भी काफी कठिन है, तो आपके इस मुश्किल का हल लेकर आज हम लाये है प्रसिद्ध भारतीय ऑटोमोबाइल निर्माता कम्पनी Bajaj का धांसू कार जिसका नाम Bajaj Qute RE6 है, इसमें 216cc का CNG इंजन दिया जाता है, जो 43 किलोमीटर प्रति किलो का माइलेज निकालती है, आइये जाने इसके बारे में विस्तार से.

Bajaj Qute RE6 के फीचर्स

इस 4 सीटर कार में हाइट एडजस्टेबल ड्राईवर सीट, लो फ्यूल वार्निंग लाइट, USB चार्जर, लेन चेंज इंडिकेटर, टेकोमीटर, ग्लोव बॉक्स, एडजस्टेबल हेडलैम्प्स, मैन्युअली एडजस्टेबल रियर व्यू मिरर, एलाय व्हील्स, रूफ कैरिएर जैसे फीचर मिलते है, यह 1 एयरबैग, चाइल्ड सेफ्टी लॉक्स और इम्पैक सेंसिंग ऑटो डोर अनलॉक के साथ आता है, इसमें रेडियो, ऑडियो सिस्टम रिमोट कण्ट्रोल और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी मिल जाता है.

यह भी पढ़ें: दमदार सेफ्टी और किफायती कीमत में मिलेगी Mahindra XUV 200 फीचर्स से भरपूर कार, देखे डिटेल्स

Bajaj Qute RE6 का इंजन और परफॉरमेंस

Bajaj के इस कार में 216cc का दमदार CNG इंजन दिया जाता है जो अधिकतम 5500rpm पर 10.83bhp पॉवर तथा 4000rpm पर 16.1NM का टार्क प्रोड्यूस करता है, यह 5 स्पीड मैन्युअल गियर बॉक्स और 35 लीटर फ्यूल कैपेसिटी टैंक के साथ आता है, कम्पनी द्वारा बताया जा रहा है इस कार से हर कंडीशन में 43 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज निकाल सकते है, साथ इसकी टॉप स्पीड 70 किलोमीटर प्रति घंटे की नापी गयी है.

Bajaj Qute RE6 की कीमत

हमें पता है, की आप इस कार के कीमत के बारे में सोच रहे होगे, आपको बता दे कम्पनी ने इसे हालही में केवल एक ही वेरिएंट के साथ भारत में लांच किया है, जिसकी Ex-Showroom कीमत ₹3,60,607 रखी गयी है, इससे सम्बंधित और भी जानकारी पाने के लिए आप अपने नजदीकी Bajaj के डीलर से संपर्क कर सकते है.

यह भी पढ़ें: नौजवानों को अपने भौकाली लुक से लुभाने आ गयी New Mahindra Marazzo कार, जानिये इसके फीचर्स

Leave a Comment