Apache की लुटिया डुबाने आई Hero Karizma XMR शानदार स्पोर्ट्स बाइक ख़ास फीचर्स के साथ

Hero Karizma XMR: जैसा की आप सब जानते होंगे की आज कल भारतीय बाज़ार में स्पोर्ट्स बाइक का क्रेज है इसलिए पोपुलर ऑटोमोबाइल कम्पनी Hero में भी अपने दमदार स्पोर्ट्स बाइक को भारत में लांच कर दिया है जिसका नाम Hero Karizma XMR है, इस किलर लुक वाली बाइक में 210cc का पावरफुल इंजन दिया जाता है जो ट्रैक पर धांसू परफॉरमेंस देता है, आइये देखे इसके सारे फीचर्स और कीमत के बारे में.

Hero Karizma XMR में है फीचर्स की भरमार

आपको बता दे इस बाइक में डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, हजार्ड वार्निंग इंडिकेटर, एवरेज स्पीड इंडिकेटर, डिस्टेंस टू एम्प्टी इंडिकेटर, लो बैटरी इंडिकेटर, 12V- 6 Ah बैटरी, मोबाइल एप कनेक्टिविटी और USB चार्जिंग पोर्ट दी जाती है. यह LED हेडलाइट, LED टेललाइट और LED टर्न इंडिकेटर मिलते है, इस बाइक के साथ आपको 3 फ्री सर्विस, 5 साल इ वारंटी और 160mm ग्राउंड क्लीयरेंस के साथ आता है.

यह भी पढ़ें: चुलबुले फीचर्स और डैशिंग लुक के साथ लांच Honda Activa 7G लडकियों की पसंदीदा स्कूटर

Hero Karizma XMR इंजन और माइलेज

Hero के इस स्पोर्ट्स बाइक में 210cc का सिंगल सिलिंडर फोर स्ट्रोक लिक्विड कूल्ड इंजन दिया जाता है, जो अधिकतम 25.5PS पॉवर और 20.4NM का टार्क प्रोड्यूस करती है, यह 6 स्पीड मैन्युअल गियर और 11 लीटर फ्यूल कैपेसिटी टैंक के साथ आता है, कम्पनी का दावा है की इस बाइक से आप हर कंडीशन में 35 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज निकाल सकते है, साथ ही इसकी टॉप स्पीड 130 किलोमीटर प्रति घंटा नापी गयी है.

Hero Karizma XMR की कीमत

यदि आप इस धाकड़ बाइक को खरीदना चाहते है तो आपको बता दे यह बाइक हालही में केवल एक ही वेरिएंट के साथ भारत में लांच हुआ है, कम्पनी इसकी कीमत ₹ 2,11,054 रखी है, इससे सम्बंधित और जानकारी पाने के लिए आप अपने नजदीकी Hero के डीलर से संपर्क कर सकते है.

यह भी पढ़ें: किलर लुक के साथ Jawa का बुरा हाल करने आई Royal Enfield Bobber 350, फीचर्स है ज़बरदस्त

Leave a Comment