Wednesday, January 15, 2025
No menu items!
HomeBlog150Km रेंज वाले Hero Vida V1 को अपना बनाये मात्र ₹12,000 में,...

150Km रेंज वाले Hero Vida V1 को अपना बनाये मात्र ₹12,000 में, फीचर्स है काफी तगड़े

Hero Vida V1: जैसा की आप सब जानते होंगे की आज कल एल्क्ट्रिक स्कूटर का जमाना है और इस महंगाई के दौर में घर में EV स्कूटर होना बहुत जरुरी है, ऐसे में कम बजट में एक बेस्ट फीचर्स और दमदार परफॉरमेंस वाला EV स्कूटर खोजना काफी कठिन है, तो यह खबर आपके काम है पोपुलर भारतीय दो पहिया वाहन निर्माता कम्पनी Hero ने हालही में अपना दमदार इलेक्ट्रिक स्कूटर लांच किया है जिसका नाम Hero Vida V1 है, इसमें 3.44 kWh का बैटरी मिलता है जिससे यह 150KM का रेंज प्रदान करता है.

Hero Vida V1 के फीचर्स

बात की जाये इसके फीचर्स की तो इसमें डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, हिल असिस्ट, हजार्ड वार्निंग इंडिकेटर, एवरेज स्पीड इंडिकेटर, डिस्टेंस तो एम्प्टी इंडिकेटर, स्टैंड अलार्म, लो बैटरी इंडिकेटर, 26 लीटर अंडर सीट स्टोरेज, मोबाइल एप कनेक्टिविटी, USB चार्जिंग पोर्ट मिलता है, यह स्कूटर 155mm ग्राउंड क्लीयरेंस और 5 साल के मोटर वारंटी के साथ आता है, इस स्कूटर में LED हेडलाइट, LED टेललाइट और LED टर्न इंडिकेटर देखने को मिलता है.

यह भी पढ़ें: भारत की लोकप्रिय बाइक Yamaha RX100 और भी खतरनाक लुक के साथ लांच होने तैयार, देखे डिटेल्स

Hero Vida V1 का बैटरी और मोटर

Hero के इस स्कूटर में 6 Kw का PMSM मोटर दिया जाता है जिससे 80 किलोमीटर प्रति घंटा का टॉप स्पीड प्रदान करता है, इसमें 3.44 kWh लिथियम पोलिमर का बैटरी मिलता है जिसके साथ एक 5A सॉकेट वाला पोर्टेबल चार्जर मिल जाता है, कम्पनी द्वारा बताया जा रहा है की इसके 0-100% चार्ज होने में कम से कम 5:15 मिनट का समय लगता है, और एक बार फुल चार्ज होने के बाद यह 150Km का रेंज दे देती है.

Hero Vida V1 की कीमत और EMI प्लान

हमे पता है, की आप जरुर से इस तगड़े स्कूटर के कीमत के बारे में सोच रहे होंगे, आपको बता दे इसे आप महज ₹12,000 का डाउन पेमेंट करके अपना बना सकते है, जिसके अंतर्गत आपको प्रति माह ₹4,193 का क़िस्त भरना होगा तीन साल तक, आपको बता दे इसकी कीमत ₹1,28,326 है लेकिन इसे हमारे बताये गये प्लान के साथ फाइनेंस कराने पर आपको कुल ₹1,50,948 जमा करना होगा.

यह भी पढ़ें: महज 11 हज़ार के डाउन पेमेंट पर ख़रीदे 123KM रेंज वाला Bajaj Chetak इलेक्ट्रिक स्कूटर

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments