Hero Zoom 125: जैसा की आप सभी जानते होंगे की आज कल भारतीय बाज़ार में स्कूटर्स की मांग बहुत बढ़ गयी है, साथ ही लोग एक बड़े इंजन वाला स्कूटर लेना चाहते है जो परफॉरमेंस के मामले में बेहतरीन हो, तो पोपुलर ऑटोमोबाइल निर्माता कम्पनी हीरो लांच करने जा रहा है अपने 125cc सेगमेंट में एक धाकड़ स्कूटर जिसका नाम Hero Zoom 125 है, इसमें 125cc के पावरफुल इंजन के साथ 90 किलोमीटर प्रति घंटा की टॉप स्पीड स्पीड मिल जायेगा. आइये देखे इसके फीचर्स और कीमत.
Hero Zoom 125 में मिलेंगे लेटेस्ट फीचर्स
आज कल के युवा इंजन से ज्यादा फीचर्स और लुक देखते है, आपको बता दे इसमें किक और इलेक्ट्रिक स्टार्ट, 12V, 4Ah बैटरी, एनालॉग इंस्ट्रूमेंट कंसोल, लो फ्यूल इंडिकेटर, हजार्ड वार्निंग इंडिकेटर, स्पीडोमीटर, ओडोमीटर देखने को मिलेगा, इस स्कूटर में LED हेडलाइट, LED टेललाइट और LED टर्न इंडिकेटर दिया जायेगा, यह दो साल के वारंटी, चार फ्री सर्विस और 160mm ग्राउंड क्लीयरेंस के साथ आएगा.
यह भी पढ़ें: चुलबुले फीचर्स और डैशिंग लुक के साथ लांच Honda Activa 7G लडकियों की पसंदीदा स्कूटर
Hero Zoom 125 का इंजन और परफॉरमेंस
हीरो के इस स्कूटर में 125cc का सिंगल सिलिंडर फोर स्ट्रोक एयर कूल्ड BS6 फेज 2 इंजन दिया जायेगा, जो अधिकतम 6750rpm पर 8.7PS पॉवर तथा 5500rpm पर 10NM का टार्क प्रोड्यूस करती है, यह आटोमेटिक ट्रांसमिशन और 5 लीटर फ्यूल कैपेसिटी टैंक के साथ आएगा, मिली जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है की इससे आप हर कंडीशन में 45 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज निकाल सकते है.
Hero Zoom 125 की कीमत और लांच डेट
हमे पता है की इस तगड़े स्कूटर के फीचर्स जानने के बाद आप इसे खरीदने की सोच रहे होंगे, आपको बता दे जानकारी के मुताबिक कम्पनी इसे जल्द भारत में लांच करने वाली है साथ ही यह भी बता रहे है की इसके शुरुवाती वेरिएंट की कीमत ₹ 95,979 रखी जा सकती है.
यह भी पढ़ें: OLA S1 X का 2024 वेरिएंट लांच! चुलबुले फीचर्स के साथ देगी 143 किलोमीटर का रेंज