चुलबुले फीचर्स और डैशिंग लुक के साथ लांच Honda Activa 7G लडकियों की पसंदीदा स्कूटर

Honda Activa 7G: जैसा की आप सब जानते होंगे की भारत में सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली स्कूटी है Honda Activa, जिसके फ़िलहाल कई मॉडल्स भारतीय बाज़ार में उपलब्ध है, वैसे तो कम्पनी हर साल इसके नए मॉडल्स लाते रही है लेकिन इस बार थोड़ी देर हो गयी है क्युकी अबकी Honda Activa 7G में फीचर्स की भरमार देखने को मिलेगी, जिसके कुछ लीक्स आज हमारे पास आये है आइये आपको बताये विस्तार से.

Honda Activa 7G के हाईलाइट फीचर्स

Honda के इस स्कूटी में कई लाजवाब फीचर्स देखने को मिलेंगे जैसे इसमें डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, हजार्ड वार्निंग इंडिकेटर, USB चार्जिंग पोर्ट, मोबाइल एप कनेक्टिविटी, सर्विस रिमाइंडर इंडिकेटर, 20 लीटर का अंडर सीट मिल जायेगा, यह 3 फ्री सर्विस, 3 साल की वारंटी और 162mm ग्राउंड क्लीयरेंस के साथ आएगा, साथ ही इस स्कूटी में LED हेडलाइट, LED टेललाइट और LED टर्न इंडिकेटर देखने को मिलेगा.

यह भी पढ़ें: 80KM दमदार माइलेज वाले New Bajaj Platina ने TVS Sport के उडाये होश, आता है लेटेस्ट फीचर्स के साथ

Honda Activa 7G का इंजन और माइलेज

बात की जाये इसके इंजन की तो कम्पनी इसमें 110cc का एयर कूल्ड BS6 फेज 2 इंजन दिया जाता है जो अधिकतम 8bhp का पॉवर और 8.90NM का टार्क प्रोड्यूस करेगा, यह स्कूटी फ्यूल इंजेक्शन टेक्नोलॉजी और 5.8 लीटर फ्यूल कैपेसिटी टैंक के साथ आएगा, साथ ही मिली जानकारी के मुताबिक बताया जा रहा है की यह नार्मल कंडीशन में 52 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देगी.

Honda Activa 7G की कीमत और लांच डेट

क्या आप भी इस स्कूटी के लांच का इन्तेजार कर रहे है तो आपको बतादे मिली जानकारी के मुताबिक यह भारत में अक्टूबर 2024 में लांच होगा, जिसकी जानकारी अभी तक कम्पनी ने नहीं दी है, और इसके शुरुवाती वेरिएंट की Ex-Showroom कीमत ₹ 98,401 रखी जा सकती है.

यह भी पढ़ें: युवाओ की पहली पसंद बनी TVS Apache RR 310 की नयी स्पोर्ट्स बाइक 312cc इंजन के साथ

Leave a Comment