5200mAh बैटरी 12GB रैम और Curved डिस्प्ले के साथ आ रहा है Honor 200 5G स्मार्टफ़ोन, देखे लांच डेट

Honor 200: हालही में चीन की प्रसिद्ध स्मार्टफ़ोन निर्माता कम्पनी Honor ने भारत में अपनी दमदार एंट्री की है, फ़िलहाल कम्पनी अपना एक और धाकड़ फ़ोन भारत में लांच करने के तैयारी में है, जिसका नाम Honor 200 है, इसमें 12GB रैम और 6.78 इंच का बड़ा Curved डिस्प्ले दिया जायेगा, अगर आप एक नया फ्लैगशिप स्मार्टफ़ोन खरीदने की सोच रहे है, तो इसके स्पेक्स और कीमत को जरुर देखे.

Honor 200 स्पेसिफिकेशन

Honor के इस फ़ोन में Qualcomm Snapdragon 8s Gen2 के दमदार चिपसेट के साथ 3 GHz Octa Core का प्रोसेसर दिया जायेगा, जो की Android v14 पर बेस्ड होगा, कम्पनी ने इसे ब्लैक, सिल्वर, पिंक और ग्रीन और चार कलर आप्शन के साथ भारत में लांच करेगी, इसमें इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, IP55 वाटर रेसिस्टेंट रेटिंग्स और 5G कनेक्टिविटी के साथ और भी कई फीचर्स मिलेंगे, जो निचे विस्तार से दिए गये है.

यह भी पढ़ें: महज ₹6,999 में लांच Redmi A3 स्मार्टफ़ोन! 6GB रैम और 5000mAh बैटरी के साथ, देखे फीचर्स

डिस्प्ले और बैटरी

Honor 200 Display
Honor 200 Display

इस फ़ोन में 6.78 इंच का बड़ा Curved OLED स्क्रीन दिया जायेगा, जो 4000 निट्स पीक ब्राइटनेस, 120Hz रिफ्रेश रेट और पंच होल टाइप डिस्प्ले के साथ आएगा, बात की जाये इसके बैटरी की तो कम्पनी इसमें 5200mAh लिथियम पोलिमर का नॉन रिमूवेबल बैटरी देगी, जिसके साथ एक Type-C मॉडल 100W का फ़ास्ट चार्जर मिलेगम आपको बता दे यह फ़ोन 66W वायरलेस और रिवर्स चार्जिंग को भी सपोर्ट करेगा.

कैमरा

इसके रियर में ट्रिपल कैमरा सेटअप देखने को मिलेगा, जिसमे इसका प्राइमरी कैमरा 50MP वाइड एंगल दूसरा 50MP टेलीफ़ोटो और एक 12MP का अल्ट्रा वाइड कैमरा होगा, इसमें स्लो मोशन, टाइम लैप्स, ड्यूल व्यू विडियो, डिजिटल ज़ूम, नाईट मोड जैसे और भी कई फीचर मिलेंगे, इसके फ्रंट में 50 MP+2 MP का ड्यूल कैमरा दिया जायेगा, जिससे UHD विडियो रिकॉर्ड कर सकते है.

यह भी पढ़ें: 50MP सेल्फी कैमरा 16GB रैम और Curved डिस्प्ले के साथ आ गया Vivo V27 Pro 5G स्मार्टफ़ोन, जाने कीमत

देखे कीमत और लांच डेट

बात करे Honor 200 लांच डेट के बारे में तो कम्पनी ने अभी तक कोई अधिकारिक सुचना नहीं दी है, जबकि इसके लीक लगातार सामने आ रहे है, लीक से मिली जानकारी के अनुसार यह फ़ोन जुलाई 2024 के तीसरे सप्ताह में लांच होगा, और कम्पनी इसके शुरुवाती वेरिएंट की कीमत ₹49,990 रखी जाएगी.

यह भी पढ़ें: Realme 12X 5G हुआ लांच! 8GB रैम और शानदार कैमरा के साथ, महज ₹11,999 में

यह भी पढ़ें: शानदार Curved डिस्प्ले और 16GB रैम के साथ लांच Realme 11 Pro 5G स्मार्टफ़ोन, जाने कीमत

Leave a Comment