108MP धाकड़ कैमरा और 16GB रैम के साथ लांच Infinix Zero 30 5G स्मार्टफ़ोन, देखे कीमत

Infinix Zero 30 5G: क्या आप मिडरेंज के बजट में एक नया 5G स्मार्टफ़ोन लेने की सोच रहे है, तो पोपुलर स्मार्टफ़ोन निर्माता कम्पनी Infinix ने हालही में अपने Zero सीरीज के अंतर्गत एक धांसू फ़ोन भारत में लांच किया है, जिसका नाम Infinix Zero 30 5G है, इसमें 8GB रैम के साथ 8GB का वर्चुअल रैम और 108MP का प्राइमरी कैमरा दिया जाता है, आइये जाने इसके कीमत और स्पेसिफिकेशन के बारे में.

Infinix Zero 30 5G स्पेसिफिकेशन

Infinix के इस फ़ोन में Mediatek Dimensity 8020 चिपसेट के साथ 2.6 GHz Octa Core का प्रोसेसर दिया जाता है, जो की Android v13 पर बेस्ड है, कम्पनी ने इसे रोम ग्रीन, गोल्डेन ऑवर और फैनटेसी पर्पल तीन कलर आप्शन के साथ भारतीय बाज़ार में उतारा है, इसमें इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, IP53 वाटर रेसिस्टेंट रेटिंग्स और 5G कनेक्टिविटी के साथ और भी कई फीचर मिलते है, जो निचे विस्तार से दिए गये है.

यह भी पढ़ें: 200MP कैमरा और 12GB रैम के साथ लांच Vivo V40 Pro 5G स्मार्टफ़ोन, देखे कीमत

डिस्प्ले और बैटरी

Infinix Zero 30 5G Features
Infinix Zero 30 5G Features

इस फ़ोन में 6.78 इंच का Curved AMOLED स्क्रीन दिया जाता है, जो 950 निट्स पीक ब्राइटनेस, Corning Gorilla Glass 5 के प्रोटेक्शन और 144Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है, कम्पनी इसमें 5000mAh लिथियम पोलिमर का नॉन रिमूवेबल बैटरी देती है, जिसके साथ एक Type-C मॉडल 68W का फ़ास्ट चार्जर मिलता है, यह फ़ोन रिवर्स चार्जिंग को भी सपोर्ट करता है.

कैमरा

इसके रियर में ट्रिपल कैमरा सेटअप देखने को मिलता है, जिसमे इसका प्राइमरी कैमरा 108MP वाइड एंगल दूसरा 13MP और एक 2MP का कैमरा है, इस फ़ोन के कैमरा एप में पनोरमा, स्लो मोशन, टाइम लैप्स, HDR, सुपर नाईट, शोर्ट विडियो, सुपर मैक्रो जैसे और भी कई फीचर्स मिलते है, इसके फ्रंट में 50MP का कैमरा ड्यूल LED फ़्लैश के साथ दिया जाता है, जिससे 4K UHD विडियो रिकॉर्ड कर सकते है.

यह भी पढ़ें: Moto G84 5G लांच! 12GB रैम और 5000mAh बैटरी के साथ, कीमत मात्र इतनी

देखे कीमत

यदि आप इसके कीमत के बारे में सोच रहे होंगे, तो आपको बता दे यह फ़ोन हालही में दो विभिन्न स्टोरेज विकल्प के साथ भारत में लांच हुआ है, कम्पनी ने इसके 8GB+256GB की कीमत ₹21,998 और 12GB+256GB की कीमत ₹22,999 रखी है, इसे आप ऑनलाइन शौपिंग प्लेटफार्म और ऑफलाइन स्टोर से खरीद सकते है.

यह भी पढ़ें: 5200mAh बैटरी 12GB रैम और Curved डिस्प्ले के साथ आ रहा है Honor 200 5G स्मार्टफ़ोन, देखे लांच डेट

यह भी पढ़ें: महज ₹6,999 में लांच Redmi A3 स्मार्टफ़ोन! 6GB रैम और 5000mAh बैटरी के साथ, देखे फीचर्स

Leave a Comment