Curved डिस्प्ले और धाकड़ कैमरा क्वालिटी के साथ लांच iQOO Z7 Pro 5G स्मार्टफ़ोन, देखे कीमत

iQOO Z7 Pro 5G: भारतीय बाज़ार में अपना जलवा बिखेरने आ गया iQOO के Z सीरीज के अंतर्गत एक धांसू 5G स्मार्टफ़ोन जिसका नाम iQOO Z7 Pro 5G है, इसमें 8GB रैम के साथ 8GB का वर्चुअल, 64MP प्राइमरी कैमरा और 6.78 इंच का वादा Curved डिस्प्ले दिया जाता है, अगर आप मिडरेंज के बजट में परफॉरमेंस से भरपूर और डैशिंग लुक फ़ोन लेना चाहते है, तो इसके स्पेसिफिकेशन और कीमत को जरुर देखे.

iQOO Z7 Pro 5G स्पेसिफिकेशन

Android v13 पर आधारित इस फ़ोन में Mediatek Dimensity 7200 के दमदार चिपसेट के साथ 2.8 GHz Octa Core का प्रोसेसर दिया जाता है, कम्पनी ने इसे दो कलर आप्शन के साथ भारत में लांच किया है, जिसमे ग्रेफाइट मैट और ब्लू लैगून कलर शामिल है, वेपर चैम्बर कुलिंग, इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर और 5G कनेक्टिविटी के साथ और भी कई फीचर्स मिलते है, जो निचे विस्तार से दिए गये है.

डिस्प्ले और बैटरी

iQOO Z7 Pro 5G Feature
iQOO Z7 Pro 5G Feature

iQOO के इस फ़ोन में 6.78 इंच का Curved AMOLED स्क्रीन दिया जाता है, जो 1300 निट्स पीक ब्राइटनेस, 120Hz रिफ्रेश रेट और सेण्टर पंच होल टाइप डिस्प्ले के साथ आता है, कम्पनी इसके परफॉरमेंस को बहतरीन बनाने के लिए इसमें 4600mAh लिथियम पोलिमर का नॉन रिमूवेबल बैटरी देती है, जिसके साथ एक Type-C मॉडल 66W का फ़ास्ट चार्जर मिलता है, यह फ़ोन रिवर्स चार्जिंग को भी सपोर्ट करता है.

यह भी पढ़ें: 6000mAh पावरफुल बैटरी और 8GB रैम के साथ लांच iQOO Z9x 5G स्मार्टफ़ोन, मात्र इतने में

कैमरा

इसके रियर में ड्यूल कैमरा सेटअप देखने को मिलता है, जिसमे इसका प्राइमरी कैमरा 64MP वाइड एंगल दूसरा 2MP का डेप्थ सेंसर है, इस फ़ोन के कैमरा एप में स्पोर्ट्स मोड, पनोरमा, स्लो मोशन, नाईट मोड, टाइम लैप्स, 64MP मोड, ड्यूल व्यू विडियो जैसे और भी कई फीचर मिलते है, इसके फ्रंट में 16MP का सेल्फी कैमरा दिया जाता है, जिससे FHD विडियो रिकॉर्ड कर सकते है.

देखे कीमत

हमें पता है, की आप इस तगड़े फ़ोन के कीमत के बारे में सोच रहे होंगे, चलिए बिना देर किये बताये इसके कीमत के बारे में तो यह फ़ोन हालही में दो अलग-अलग स्टोरेज वेरिएन्ट्स के साथ भारतीय बाज़ार में लांच हुआ है, कम्पनी ने जिसके 8GB+128GB की कीमत ₹22,999 और 8GB+256GB की कीमत ₹23,999 रखी है, इसे आप ऑनलाइन शौपिंग प्लेटफार्म और ऑफलाइन स्टोर से खरीद सकते है.

यह भी पढ़ें: धांसू कैमरा क्वालिटी के साथ लडकियों के दिलो पर राज करने आया OPPO Reno 11 Pro 5G स्मार्टफ़ोन, जाने कीमत

Leave a Comment