बदमाशो और नेताओ की पहली पसंद बनने आया Mahindra Bolero 2024 का नया मॉडल, किलर लुक के साथ

Mahindra Bolero 2024: जैसा की आप सब जानते होंगे की पिछले दो दशक से 7 सीटर सेगमेंट में एक तरफ़ा राज करता आ रहा है Mahindra Bolero, फ़िलहाल इस गाडी में ज्यादा फीचर न होने के कारण लोग इसको नहीं खरीदना चाह रहे थे वही अपने ग्राहकों के जरुरतो को ध्यान में रखते हुए Mahindra Bolero का नया मॉडल जो की किलर और धांसू फीचर्स के साथ जल्द ही भारतीय बाज़ार में एंट्री लेने वाला है, आज हमारे पास इसके कुछ फीचर की जानकारी आई है जो हम आपसे इस लेख के जरिये साझा करेंगे.

Mahindra Bolero 2024 में होंगे शानदार फीचर्स

बात करें इसके फीचर्स की तो इसमें पॉवर स्टेअरिंग अलॉय व्हील, पावर एडजस्टेबल रियर व्यू मिरर, रियर विंडो वाईपर, फोग लैम्प्स, 6.77 इंच टच स्क्रीन इन्फोटेंमेन्ट सिस्टम, इंटीग्रेटेड 2DIN ऑडियो जैसे फीचर मिलेंगे, साथ ही इसमें सेफ्टी का ख़ास ध्यान रखते हुए यह 2 एयरबैग्स, सेंट्रल लॉकिंग और स्पीड अलर्ट मिल जायेगा, इस SUV में 3.5 इंच का सेमी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, केलेस एंट्री और 160mm का ग्राउंड क्लीयरेंस दिया जायेगा.

यह भी पढ़ें: MG Hector को सीधी टक्कर देने आई Honda की नयी SUV धमाकेदार फीचर्स के साथ

Mahindra Bolero 2024 का इंजन और माइलेज

Mahindra के इस SUV में 1493cc का mHAWk100 डीजल इंजन दिया जायेगा, जो अधिकतम 98.56 bhp पॉवर तथा 260NM का टार्क प्रोड्यूस करेगा, यह 5 स्पीड मैन्युअल गियर बॉक्स और 50 लीटर फ्यूल कैपेसिटी टैंक के साथ आएगा, आपको बता दे यह रियर व्हील ड्राइव होगा, मिली जानकारी अनुसार इससे आप हर प्रकार के रास्तो पर 16.16 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज निकाल सकते है.]

Mahindra Bolero 2024 का लांच डेट और कीमत

क्या आप इस धाकड़ 7 सीटर SUV को अपना बनाना चाहते है तो आपको बता दे लीक से मिली जानकारी के अनुसार यह गाडी इस साल के अंत तक भारतीय बाज़ार में लांच होगी, फ़िलहाल कम्पनी इसपे जल्द ही कोई बड़ा ऐलान कर सकती है, और इसके शुरुवाती वेरिएंट की Ex-Showroom कीमत ₹9.96 लाख बताई जा रही है.

यह भी पढ़ें: Hyundai Creta का बाप है Mahindra XUV 3XO स्टाइलिश लुक के साथ देता है 22KM का माइलेज, देखे डिटेल्स

Leave a Comment