दमदार सेफ्टी और किफायती कीमत में मिलेगी Mahindra XUV 200 फीचर्स से भरपूर कार, देखे डिटेल्स

Mahindra XUV 200: आज कल हर कोई चाहता है की उसके पास एक दमदार फीचर्स वाला नया 5 सीटर कार लेने की सोच रहे है तो यह खबर आपके का है, भारत की मशहूर कार निर्माता कम्पनी Mahindra फ़िलहाल अपने XUV सीरीज के अंतर्गत एक धांसू कार भारत में लांच करने जा रहा है, जिसका नाम Mahindra XUV 200 है, आपको बता दे इसके लांच से पहले हमारे पास इससे सम्बंधित लीक आ गये है, जिसमे मुताबिक इसमें 1497cc का पावरफुल इंजन दिया जायेगा जिससे 19.7 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज प्रदान करेगी, आइये जाने इसके फीचर्स और लांच डेट के बारे में.

Mahindra XUV 200 के फीचर्स

बात की जाये इसके फीचर्स की तो इसमें 7 इंच का टच स्क्रीन इन्फोटेंमेन्ट सिस्टम मिलेगा जो एंड्राइड ऑटो और एप्पल कारप्ले के साथ आएगा, साथ ही इसमें हिल असिस्ट, ग्लोव बॉक्स, टैकोमीटर जैसे फीचर मिलेंगे, यह 16 इंच एलाय व्हील, टिल्ट स्टेअरिंग कोलौमं और 180mm ग्राउंड क्लीयरेंस के साथ आएगा, इस कार में ABS, 6 एयरबैग और एंटी थेफ़्ट अलार्म जैसे फीचर दिया जायेंगे.

यह भी पढ़ें: 20.51Km माइलेज के साथ सेगमेंट में है सबसे बेस्ट New Maruti Ertiga फीचर्स भी है तगड़े

Mahindra XUV 200 का इंजन और परफॉरमेंस

Mahindra के इस कार में 1497cc का दमदार CRDi इंजन दिया जायेगा, जो अधिकतम 115.05bhp पॉवर और 300NM का टार्क प्रोड्यूस करती है, यह 42 लीटर फ्यूल कैपेसिटी टैंक और 5 स्पीड मैन्युअल और आटोमेटिक गियर बॉक्स के साथ आएगा, मिली जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है की यह नार्मल कंडीशन में 19.7 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज निकालेगी.

Mahindra XUV 200 का लांच डेट और कीमत

यदि आपको इसके फीचर्स और इंजन के बारे में जानकार इसे खरीदना चाहते हहै तो आपको बता दे लीक से मिली जानकारी के मुताबिक कम्पनी इसे जल्द भारत समेत दुनिया भर में लांच करेगी, साथ ही इसके शुरुवाती वेरिएंट की कीमत ₹7.94 लाख रूपए रखी जाएगी.

यह भी पढ़ें: ताकतवर इंजन के साथ देगी 28Km का माइलेज Maruti Eeco 2024, मिलेंगे फीचर्स भी तगड़े

Leave a Comment