ताकतवर इंजन के साथ देगी 28Km का माइलेज Maruti Eeco 2024, मिलेंगे फीचर्स भी तगड़े

Maruti Eeco 2024: आज कल कम बजट में दमदार माइलेज देने फैमिली खोजना काफी कठिन है आपके इसी मुश्किल को आसान बनाने हम लेकर आये है प्रसिद्ध कार निर्माता कम्पनी Maruti की दमदार कार जिसका नाम Maruti Eeco है, यह जबसे भारत में लांच हुआ है तबसे इसे काफी पसंद किया जा सकता है, कम्पनी ने हालही में इसमें कुछ मेजर अपडेट करके भारतीय बाज़ार में उतारा है, आइये जाने इसके फीचर्स और कीमत के बारे में विस्तार से.

Maruti Eeco 2024 का इंजन और माइलेज

बात की जाये इसके इंजन की तो कम्पनी इसमें 1197cc का चार सिलिंडर CNG इंजन देती है, जो अधिकतम 6000rpm पर 70.67PS पॉवर तथा 3000rpm पर 95NM का टार्क प्रोड्यूस करती है, यह 5 स्पीड मैन्युअल गियर बॉक्स और 65 लीटर फ्यूल कैपेसिटी टैंक के साथ आता है, कम्पनी का दावा है की इससे आप नार्मल कंडीशन में 28.2 किलोमीटर प्रति किलो CNG का माइलेज निकाल सकते है, और इसकी टॉप स्पीड 120 किलोमीटर प्रति घंटा की मापी गयी है.

यह भी पढ़ें: बदमाशो और नेताओ की पहली पसंद बनने आया Mahindra Bolero 2024 का नया मॉडल, किलर लुक के साथ

Maruti Eeco 2024 के फीचर्स है कमाल के

Maruti के इस कार में कई लेटेस्ट फीचर्स देखने को मिलते है जैसे इसमें 6 इंच टच स्क्रीन इन्फोटेंमेन्ट सिस्टम, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, चार स्पीकर्स, ग्लोव बॉक्स, रियर विंडो वाईपर, एलाय व्हील्स, फोग लैम्प्स जैसे फीचर्स मिलते है, यह ABS, सेंट्रल लॉकिंग सिस्टम और 2 एयरबैग्स के साथ आता है, इस कार में स्पीड अलर्ट, हिस्स असिस्ट, सीट बेल्ट वार्निंग और इंटीग्रेटेड 2DIN ऑडियो सिस्टम दिया जाता है.

Maruti Eeco 2024 की कीमत

यदि आप इस धांसू कार को अपना बनाना चाहते है तो आपको बता दे कम्पनी ने इसे हालही में चार अलग-अलग वेरिएन्ट्स के साथ भारतीय बाज़ार में लांच किया है, जिनकी कीमते भी भिन्न है, इसकी Ex-Showroom कीमत ₹5.34 – ₹6.58 लाख रूपए रखी गयी है, इससे सम्बंधित और जानकारी पाने के लिए आप अपने नजदीकी Maruti के डीलर से संपर्क कर सकते है.

यह भी पढ़ें: 20.51Km माइलेज के साथ सेगमेंट में है सबसे बेस्ट New Maruti Ertiga फीचर्स भी है तगड़े

Leave a Comment