शानदार Curved डिस्प्ले और 16GB रैम के साथ लांच Moto G85 5G Smartphone, देखे कीमत

Moto G85 5G Smartphone: भारत में मात्र एक साल में अपना दबदबा बनाने वाली पोपुलर चीनी स्मार्टफ़ोन निर्माता कम्पनी Moto लांच करने जा रहा है, अपने G सीरीज के अंतर्गत एक धांसू फ़ोन जिसका नाम Moto G85 5G Smartphone है, इसमें 8GB रैम के साथ 8GB का वर्चुअल रैम और 50MP का प्राइमरी कैमरा दिया जायेगा, आइये देखे इसका स्पेसिफिकेशन और लांच डेट.

Moto G85 5G Smartphone स्पेसिफिकेशन

Moto के इस फोन में Qualcomm Snapdragon 6s Gen3 के पावरफुल चिपसेट के साथ 2.3 GHz Octa Core का प्रोससर दिया जायेगा, जो की Android v14 पर बेस्ड होगा, कम्पनी इसे ओलिव ग्रीन, कॉबल्ड ब्लू और अर्बन ग्रे तीन कलर आप्शन के साथ भारतीय बाज़ार में लांच करेगी, इसमें इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, IP52 वाटर रेसिस्टेंट रेटिंग्स और 5G कनेक्टिविटी के साथ और भी कई फीचर्स मिलेंगे, जो निचे विस्तार से दिए गये है.

यह भी पढ़ें: OnePlus की धौंस को ख़तम करने आ गया 12GB रैम और धांसू कैमरा के साथ OPPO Reno 10 Pro स्मार्टफ़ोन! जाने कीमत

डिस्प्ले और बैटरी

Moto G85 5G Smartphone
Moto G85 5G Smartphone

इस फ़ोन में 6.7 इंच का 3D Curved pOLED स्क्रीन दिया जायेगा, जो 1600 निट्स पीक ब्राइटनेस, Corning Gorilla Glass 5 के प्रोटेक्शन और 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आएगा, कम्पनी इसमें 5000mAh लिथियम पोलिमर का नॉन रिमूवेबल बैटरी देगी, जिसके साथ एक Type-C मॉडल 33W का टर्बो चार्जर मिलेगा.

यह भी पढ़ें: Vivo की बैंड बजाने आ गया 16GB रैम और धाकड़ कैमरा सेटअप के साथ OPPO A78 5G स्मार्टफ़ोन, मात्र इतने में

कैमरा

इसके रियर में ड्यूल कैमरा सेटअप देखने को मिलेगा, जिसमे इसका प्राइमरी कैमरा 50MP वाइड एंगल दूसरा 8MP का अल्ट्रा वाइड कैमरा होगा, इस फ़ोन के कैमरा एप में पनोरमा, स्लो मोशन, टाइम लैप्स, HDR, नाईट मोड, ड्यूल व्यू विडियो, प्रो मोड जैसे और भी कई फीचर्स मिलेंगे, इसके फ्रंट में 32MP का सेल्फी कैमरा दिया जायेगा, जिससे 30 fps FHD विडियो रिकॉर्ड कर सकेंगे.

देखे लांच डेट और कीमत

क्या आप भी इस फ़ोन के फीचर्स को देखकर मोहित हो गये है, आपको बता दे Moto ने अपने अधिकारिक ट्विटर हैंडल पर जानकारी साझा करते हुए बताया है, की Moto G85 5G Smartphone भारत में 10 जुलाई 2024 को ऑनलाइन शौपिंग प्लेटफार्म फ्लिप्कार्ट पर लांच होगा, मिली जानकारी के मुताबिक इसके शुरुवाती वेरिएंट की कीमत ₹24,990 रखी जा सकती है.

यह भी पढ़ें: 64MP धांसू कैमरा और 16GB रैम के साथ लांच OPPO F25 Pro 5G, जाने कीमत

यह भी पढ़ें: 108MP धाकड़ कैमरा और 16GB रैम के साथ लांच Infinix Zero 30 5G स्मार्टफ़ोन, देखे कीमत

Leave a Comment