New Bajaj Platina: भारतीय बाज़ार में माइलेज का बाप के नाम से जानने वाली TVS Sport को बड़ा झटका देने आई प्रसिद्ध भारतीय दो पहिया वाजन निर्माता कम्पनी Bajaj की नई बाइक जो पिछले कई सालो भारत में काफी पसंद की जा रही है, उस धाकड़ बाइक का नाम New Bajaj Platina है, इसकी लोकप्रियता को देखते हुए कम्पनी ने इसमें कुछ नए अपग्रेड करके इसे हालही में भारत में लांच किया है, इसमें 115.45cc का दमदार इंजन मिलता है जो लगभग 80 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज निकाल देता है, आइये देखे इसके फीचर्स और कीमत.
New Bajaj Platina में मिलते है कुछ नए फीचर्स
बात की जाये इसके फीचर्स की तो इसमें एनालॉग इंस्ट्रूमेंट कंसोल, स्पीडोमीटर, ओडोमीटर, लो बैटरी इंडिकेटर, क्लॉक, 12V बैटरी, इलेक्ट्रिक स्टार्ट, हजार्ड वार्निंग इंडिकेटर, डिजिटल ट्रिपमीटर, जैसे फीचर मिलते है, इस बाइक में हैलोजन हेडलाइट, हैलोजन टेललाइट और हैलोजन टर्न इंडिकेटर दिया जाता है, यह 5 साल के स्टैण्डर्ड वारंटी, 3 फ्री सर्विस और 200mm ग्राउंड क्लीयरेंस के साथ आता है.
यह भी पढ़ें: भारत की लोकप्रिय बाइक Yamaha RX100 और भी खतरनाक लुक के साथ लांच होने तैयार, देखे डिटेल्स
New Bajaj Platina का इंजन और टॉप स्पीड
Bajaj की इस बाइक में 155.45cc का फोर स्ट्रोक सिंगल सिलिंडर BS6 फेज 2 इंजन दिया जाता है, जो अधिकतम 7000rpm पर 8.6PS कला पॉवर तथा 5000rpm पर 9.81NM का टार्क प्रोड्यूस करता है, कम्पनी का दावा है की यह बाइक हर कंडीशन में 80 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देगी साथ ही इसकी टॉप स्पीड 90 किलोमीटर प्रति घंटा नापी गयी है, यह 5 स्पीड मैन्युअल गियर और 11 लीटर फ्यूल कैपेसिटी टैंक के साथ आता है.
New Bajaj Platina की कीमत
हालही में लांच हुए Bajaj Platina के फीचर्स देखकर इसकी बिक्री काफी बढ़ गयी है, अगर आप भी इसे खरीदना चाहते है तो आपको बता दे यह बाइक तीन अलग-अलग वेरिएन्ट्स के साथ आता है, जिनकी कीमते भी भिन्न है, आइये जाने सभी मॉडल की Ex-Showroom कीमत.
- New Bajaj Platina 110 Disc – ₹84,874
- New Bajaj Platina 110 Drum – ₹85,729
- New Bajaj Platina 110 ABS – ₹95,769
यह भी पढ़ें: आ गया नए अवतार में Hero Splendor Plus 2024 बेहतरीन फीचर्स के साथ देता है 80KM का माइलेज