महज ₹2.94 लाख में ख़रीदे 25.7Km माइलेज देने वाले New Maruti Alto को, फीचर्स से भरपूर है यह कार

New Maruti Alto: बीते एक दशक से भारतीय बाज़ार में राज करने वाली प्रसिद्ध बजट फ्रेंडली कार New Maruti Alto का नया वेरिएंट भारतीय बाज़ार में लांच हो गया है, जिसे ग्राहकों द्वारा काफी प्यार दिया जा रहा है, आपको पता होगा की इस कार को दमदार माइलेज देने और बेहतरीन फैमिली कार होने के वजह से पसंद किया जाता है, इसमें एक 796cc का पावरफुल इंजन दिया जाता है जो 25.7 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है, आइये जाने इस कार के बारे में सारी डिटेल विस्तार से.

New Maruti Alto का इन्फोटेंमेन्ट सिस्टम

बात की जाये इस तगड़े फैमिली कार के फीचर्स की तो इसमें रिमोट कण्ट्रोल ऑडियो सिस्टम, रेडियो, USB इनपुट, एंटी थेफ़्ट डिवाइस, मैन्युअली एडजस्टेबल रियर व्यू मिरर, एडजस्टेबल हेडलैंप, ग्लोव बॉक्स, डिजिटल ओडोमीटर, लो फ्यूल वार्निंग लाइट मिल जाते है, इस कार के फ्रंट में डिस्क ब्रेक और रियर में ड्रम ब्रेक देखने को मिलता है, यह कार 160mm ग्राउंड क्लीयरेंस और ABS फीचर के साथ आता है.

यह भी पढ़ें: भारत की लोकप्रिय बाइक Yamaha RX100 और भी खतरनाक लुक के साथ लांच होने तैयार, देखे डिटेल्स

New Maruti Alto का इंजन ,

Maruti के इस कार में 796cc का F8D पैट्रॉल इंजन दिया जाता है जो अधिकतम 6000rpm पर 47.3bhp का पॉवर और 3500rpm पर 69NM का टार्क प्रोड्यूस करती है, यह कार 5 स्पीड मैन्युअल गियर बॉक्स और 35 लीटर फ्यूल कैपेसिटी टैंक के साथ आता है, कम्पनी का दावा है की यह नार्मल कंडीशन में 25.7 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज प्रदान करेगी, साथ ही इसकी टॉप स्पीड 140 किलोमीटर प्रति घंटा मापी गयी है.

New Maruti Alto की कीमत है बहुत कम

हमें पता है की आप जरुर से New Maruti Alto को खरीदना चाहते होंगे तो आपको बता दे यह कार हालही में कई वेरिएंट के साथ भारत में लांच हुआ है, कम्पनी ने इसे पेट्रोल और CNG दोनों आप्शन के साथ मार्केट में उतारा है, इसके शुरुवाती वेरिएंट की Ex-Showroom कीमत ₹2.94-₹5.39 लाख रूपए है.

यह भी पढ़ें: आसान किस्तों में ख़रीदे ज्यादा स्पेस वाले Renault Triber फैमिली कार को, देखे पूरी जानकारी

Leave a Comment