28Km माइलेज और बेहतरीन लुक के साथ अपना जलवा बिखेरने आयी New Maruti Celerio कार, जाने कीमत

New Maruti Celerio: भारतीय बाज़ार में हैचबैक सेगमेंट में अपना दबदबा कायम रखने के लिए Maruti के रिकॉर्ड सेल होने वाले Celerio के 2024 वेरिएंट को भारत में उतारने जा रही है, जिसमे कुछ मेजर अपग्रेड किये गये है, New Maruti Celerio में शानदार लुक के साथ इंजन और इंटीरियर में भी काफी काम किये गये है, इसमें 998cc कला पेट्रोल इंजन दिया जाता है जो की हर प्रकार के रास्तो पर 28 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज प्रदान करेगी. आइये देखे इसके फीचर्स और कीमत.

New Maruti Celerio की खासियत

Maruti के इस कार में 7 इंच का बड़ा इन्फोटेंमेन्ट सिस्टम, एंड्राइड ऑटो, एप्पल कारप्ले, फोग लैम्प्स, एलाय व्हील, रियर विंडो डीफोगर, फोल्डिंग रियर व्यू मिरर, एडजस्टेबल हेडलैम्प्स, ग्लोव बॉक्स, आइडियल स्टार्ट स्टॉप सिस्टम जैसे फीचर मिलते है, यह AC, पार्किंग सेंसर, कीलेस एंट्री और पॉवर स्टेअरिंग के साथ आता है, इसमें ABS, सेंट्रल लॉकिंग सिस्टम, दो एयरबैग, सीट बेल्ट वार्निंग, स्पीड अलर्ट और हिल असिस्ट दी जाती है.]

यह भी पढ़ें: नौजवानों को अपने भौकाली लुक से लुभाने आ गयी New Mahindra Marazzo कार, जानिये इसके फीचर्स

New Maruti Celerio का इंजन और परफॉरमेंस

बात की जाये इसके इंजन की तो इसमें 998cc K10C पेट्रोल इंजन दिया जाता है, जो अधिकतम 65.7bhp पॉवर तथा 89NM का टार्क प्रोड्यूस करती है, यह 313 लीटर बूट स्पेस और 5 स्पीड मैन्युअल और आटोमेटिक गियर बॉक्स के साथ आता है, कम्पनी द्वारा बताया जा रहा है की इससे आप हर कंडीशन में 28 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज निकाल सकते है. और इसकी टॉप स्पीड 150 किलोमीटर प्रति घंटा की नापी गयी है.

New Maruti Celerio की कीमत

मिली जानकारी के मुताबिक बताया जा रहा है की कम्पनी इसकी Ex-Showroom कीमत ₹4.99 लाख से ₹7.04 लाख रूपए रखी जाएगी, इससे सम्बंधित और जानकारी पाने के लिए आप अपने नजदीकी Maruti के डीलर से संपर्क कर सकते है.

यह भी पढ़ें: Bajaj का बड़ा धमाका लांच किया 43Km/Kg माइलेज वाला Bajaj Qute RE6 CNG कार, देखे डिटेल्स

Leave a Comment