20.51Km माइलेज के साथ सेगमेंट में है सबसे बेस्ट New Maruti Ertiga फीचर्स भी है तगड़े

New Maruti Ertiga: नमस्कार दोस्तों, आप सब जानते होंगे की भारत में आज कल 7 सीटर गाडियों का ट्रेंड है इस रेस में सारी कम्पनी दौड़ लगा रही है, लेकिन प्रसिद्ध गाडियों की निर्माता कम्पनी Maruti ने अपने केवल एक ही 7 सीटर कार से पुरे भारतीय बाज़ार में कब्ज़ा कर लिया है जिसका नाम Maruti Ertiga है, कम्पनी ने हालही में इसमें कुछ मेजर अपग्रेड करके मार्केट में उतारा है, इसमें 1462cc का पावरफुल इंजन मिलता है जो हर कंडीशन में लगभग 20.51 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज निकाल लेता है.

New Maruti Ertiga के कुछ नए फीचर्स

बात की जाये इसके फीचर्स की तो कम्पनी इसमें 7 इंच का टच स्क्रीन इन्फोटेंमेन्ट सिस्टम जो एंड्राइड ऑटो और एप्पल कारप्ले को सपोर्ट करता है, इंटीग्रेटेड 2DIN ऑडियो सिस्टम, सेमी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, इलेक्ट्रिक फोल्डिंग रियर व्यू मिरर मिलता है, यह 15 इंच के टायर्स, फ्रंट में डिस्क तथा रियर में ड्रम ब्रेक और 209 लीटर बूट स्पेस के साथ आता है, इस SUV में क्रूज़ कण्ट्रोल, पैडल शिफ्टर और ABS जैसे फीचर दिए जाते है.

यह भी पढ़ें: Hyundai Creta का बाप है Mahindra XUV 3XO स्टाइलिश लुक के साथ देता है 22KM का माइलेज, देखे डिटेल्स

New Maruti Ertiga का दमदार इंजन और माइलेज

Maruti के इस SUV में 1462cc का दमदार K15C Smart Hybrid पेट्रोल इंजन दिया जाता है, जो अधिकतम 6000rpm पर 101.64bhp पॉवर तथा 136.8NM का टार्क प्रोड्यूस करती है, यह 45 लीटर फ्यूल कैपेसिटी टैंक और मैन्युअल तथा आटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ आता है, कम्पनी द्वारा बताया गया है की इस गाडी से आप हर प्रकार के रास्तो पर 20.51 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज निकाल सकते है, साथ ही इसकी टॉप स्पीड 170 किलोमीटर प्रति घंटा की नापी गयी है.

New Maruti Ertiga की कीमत

हमें पता है की आप इस धमाकेदार SUV के कीमत के बारे में सोच रहे होंगे, आपको बता दे यह कई सारे मॉडल्स के साथ भारत में लांच हुआ है, जिनकी कीमते भी भिन्न है, कम्पनी ने इसकी Ex-Showroom कीमत ₹8.69 – ₹13.3 लाख रूपए रखी है, इससे सम्बंधित और जानकारी पाने के लिए आप अपने नजदीकी Maruti के डीलर से संपर्क कर सकते है.

यह भी पढ़ें: बदमाशो और नेताओ की पहली पसंद बनने आया Mahindra Bolero 2024 का नया मॉडल, किलर लुक के साथ

Leave a Comment