नए अवतार में लांच New Maruti Wagon R कार, बेहतरीन फीचर्स और 27KM माइलेज के साथ

New Maruti Wagon R: नमस्कार दोस्तों, आज कल हर कोई चाहता है की उसके पास एक दमदार फीचर्स और बेहतरीन माइलेज देने वाली फैमिली कार हो तो आज हम लेकर आये है, प्रसिद्ध भारतीय कार निर्माता कम्पनी Maruti ने हालही में अपने Wagon R का नया वेरिएंट भारत में लांच किया है, जिसके लुक और परफॉरमेंस देखे ग्राहक दीवाने हो रहे है, इसमें 1197cc का पावरफुल इंजन मिलता है, यह 14 इंच एलाय व्हील के साथ आता है, आइये जाने इसके फीचर और कीमत के बारे में.

मिलते है क्लासी फीचर्स

इस कार में कई लेटेस्ट फीचर मिलते है जैसे इसमें रियर विंडो वॉशर, इंटीग्रेटेड ऐन्टेना, कीलेस एंट्री, पार्किंग सेंसर, 7 इंच का बड़ा इन्फोटेंमेन्ट सिस्टम दिया जाता है जो एंड्राइड ऑटो और एप्पल कारप्ले को सपोर्ट करता है, साथ ही यह फोग लैम्प्स, पॉवर स्टेअरिंग और आइडियल स्टार्ट स्टॉप इंजन के साथ आता है, इस कार में इलेक्ट्रिक फोल्डिंग रियर व्यू मिरर, ABS, एंटी थेफ़्ट अलार्म, 2 एयरबैग्स सेंट्रल लॉकिंग जैसे सेफ्टी फीचर्स का भी ख़ास ध्यान रखा गया है.

यह भी पढ़ें: 28Km माइलेज और बेहतरीन लुक के साथ अपना जलवा बिखेरने आयी New Maruti Celerio कार, जाने कीमत

इंजन भी है दमदार

बात की जाये मारुती के इस कार के फीचर्स की तो कम्पनी इसमें 1197cc K12N पेट्रोल इंजन दिया जाता है, जो अधिकतम 88.5bhp पॉवर तथा 113NM का टार्क प्रोड्यूस करता है, कम्पनी दावा करता है की इस कार से आप हर प्रकार के रास्तो पर 27 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज प्रदान करता है, यह 5 स्पीड मैन्युअल गियर बॉक्स और 32 लीटर फ्यूल कैपेसिटी टैंक के साथ आता है.

जाने कीमत?

क्या आप इस धाकड़ कार के कीमत के बारे में सोच रहे है तो आपको बता दे यह कार हालही में नए वेरिएंट के साथ भारत में लांच हुआ है, कम्पनी ने New Maruti Wagon R की Ex-Showroom कीमत ₹5.54 लाख से ₹7.33 लाख रूपए रखी गयी है, इससे सम्बंधित और जानकारी पाने के लिए आप अपने नजदीकी मारुती के डीलर से संपर्क कर सकते है.]

यह भी पढ़ें: Maruti Brezza के नये Range Rover वाले लुक ने सबको बनाया दीवाना, फीचर्स जान उड़ जायेंगे होश

Leave a Comment