नए अवतार में लांच New Renault Duster 2024, दमदार फीचर्स के साथ मिलेगा 19KM का माइलेज

New Renault Duster 2024: फ्रेंच की मशहूर कार निर्माता कम्पनी Renault जो अपने सबसे धांसू कार Duster के वजह से दुनिया भर में जानी जाती है, कुछ साल पहले कम्पनी ने Duster को भारत में लांच किया था, जिसे लोगो द्वारा काफी पसंद भी किया गया है, लेकिन लगातार कई सालो तक इस कार में कुछ भी अपडेट ना मिलने के कारण इसकी डिमांड एकदम ख़तम सी गयी थी, लेकिन कम्पनी लेकर आ रही है, इसके अपग्रेडेड वर्शन जिसका फर्स्ट लुक देखकर ही मार्केट में खलबली से मच गयी है, आइये जाने इसके बारे में विस्तार से.

New Renault Duster 2024 के शानदार फीचर्स

मार्केट में उपस्थित Creata और Seltos से गाडियों को टक्कर देने के लिए New Renault Duster 2024 में धमाकेदार फीचर्स दिए जा रहे है, इसमें 7.94 इंच का बड़ा इन्फोटेंमेन्ट सिस्टम, एंड्राइड ऑटो, एप्पल कारप्ले कनेक्टिविटी, 360 व्यू कैमरा, सनरूफ देखने को मिलगा, यह ABS, 17 इंच एलाय व्हील, कीलेस इंट्री और 4 एयरबैग्स के साथ आएगा, इस कार में वौइस् असिस्टेंट, इंजन स्टार्ट स्टॉप बटन और क्रूज कण्ट्रोल जैसे फीचर मिलेंगे.

यह भी पढ़ें: नए अवतार में लांच New Maruti Wagon R कार, बेहतरीन फीचर्स और 27KM माइलेज के साथ

New Renault Duster 2024 का इंजन और परफॉरमेंस

Renault के इस कार में 1330cc का 1.3 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन दिया जाता है, जो अधिकतम 153.866bhp पॉवर तथा 254NM का टार्क प्रोड्यूस करती है, यह 7 स्पीड मैन्युअल और आटोमेटिक गियर बॉक्स तथा 50 लीटर फ्यूल कैपेसिटी टैंक के साथ आएगा, मिली जानकारी के मुताबिक इससे आप नार्मल 19 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज निकाल सकते है, साथ ही टॉप स्पीड 165 किलोमीटर प्रति घंटा की होगी.

New Renault Duster 2024 की कितनी होगी कीमत

अगर आप एक नया कॉम्पैक्ट SUV लेने की तैयारी कर रहे है तो आपको बता दे New Renault Duster 2024 भारत में जल्द लांच होने वाला है, मिली जानकारी के मुताबिक इसके शुरुवाती वेरिएंट की कीमत ₹8.94 लाख रूपए रखी जा सकती है.

यह भी पढ़ें: डैशिंग लुक और दमदार परफॉरमेंस के साथ दिलो पर राज करने आई New Maruti Alto 800 कार, देखे डिटेल्स

Leave a Comment