Nokia Lumia 920: भारत के मशहूर स्मार्टफ़ोन निर्माता कम्पनी Nokia लांच करने जा रही है, भारतीय बाज़ार में अपना एक धाकड़ 5G स्मार्टफ़ोन जिसका नाम Nokia Lumia 920 है, इसके लीक रेंडर सामने आ गये है, जिसके मुताबिक इसमें 12GB रैम और 108MP का प्राइमरी कैमरा दिया जायेगा, अगर आप इसे खरीदन चाहेंगे तो इस आर्टिकल को अंत तक जरुर पढ़ें.
Nokia Lumia 920 Specification
Android v14 पर आधारित इस फ़ोन में Qualcomm Snapdragon 8+ Gen1 के चिपसेट के साथ 3.2 GHz Octa Core का प्रोसेसर दिया जाता हैं, कम्पनी इसे तीन कलर आप्शन के साथ भारत में पेश करेगी, जिसमे ब्लैक, ग्रे और येल्लो कलर शामिल होंगे, इसमें इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, IP67 वाटर रेसिस्टेंट रेटिंग्स और 5G कनेक्टिविटी के साथ और भी कई फीचर्स मिलेंगे, जो निचे विस्तार से दिए गये है.
Nokia Lumia 920 Camera
इसके रियर में ड्यूल कैमरा सेटअप देखने को मिलेगा, जिसमे इसका प्राइमरी कैमरा 108MP वाइड एंगल दूसरा 13MP का अल्ट्रा वाइड कैमरा है, इस फ़ोन के कैमरा एप में स्लो मोशन, नाईट मोड, टाइम लैप्स, पनोरमा, HDR जैसे और भी कई फीचर्स मिलेंगे, इसके फ्रंट में एक 32MP का सेल्फी कैमरा दिया जायेगा, जिससे FHD विडियो रिकॉर्ड कर सकते है.
Nokia Lumia 920 Display & Battery
Nokia के इस फ़ोन में 6.7 इंच का बड़ा स्क्रीन दिया जायेगा, जो 800 निट्स पीक ब्राइटनेस और 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आएगा, बात की जाये इसके बैटरी की तो इसमें 5000mAh लिथियम पोलिमर का नॉन रिमूवेबल बैटरी मिलेगा, जिसके साथ एक Type-C मॉडल 67W का फ़ास्ट चार्जर दिया जायेगा.
यह भी पढ़ें- बम्पर ऑफर मात्र ₹11,999 में ख़रीदे 6000mAh बैटरी वाले Samsung Galaxy M15 5G स्मार्टफ़ोन को, देखे फीचर्स
Nokia Lumia 920 Price
आपको बता दे इस फ़ोन के स्पेक्स के लीक तो सामने आ गये है, लेकिन कम्पनी ने इसके लांच डेट का खुलासा नहीं किया है, मिली जानकारी के मुताबिक बताया जा रहा है, की यह फ़ोन भारतीय बाज़ार में अगस्त 2024 में लांच होगा, और इसके शुरुवाती वेरिएंट की कीमत ₹49,990 होगी.