200MP कैमरा से खींचेगा टॉप क्लास फोटो Nokia Magic Max 5G स्मार्टफ़ोन, आएगा 16GB रैम के साथ

Nokia Magic Max 5G: आप सब जानते होगे की हमारे बचपन का सपना होता था की हमारे पास भी एक Nokia का फ़ोन हो लेकिन किसी कारणवस कुछ सालो पहले ही कम्पनी ने अपना नया फ़ोन बनाना बंद कर दिया था, फ़िलहाल कम्पनी ने हालही में स्मार्टफ़ोन निर्माता कम्पनी HMD से पार्टनरशिप की है जिसके बाद अपना पहला धाकड़ 5G फ़ोन मार्केट में उतारने जा रही है, जिसका नाम Nokia Magic Max 5G है, इसमें 16GB रैम और 200MP का प्राइमरी कैमरा दिया जायेगा, आइये देखे इसके फीचर्स और लांच डेट.

Nokia Magic Max 5G के फीचर्स

Nokia के इस फ़ोन में इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, IP67 वाटर रेसिस्टेंट रेटिंग्स, 100W फ़ास्ट चार्जर और 5G कनेक्टिविटी दी जायेगा, कम्पनी इसे चार कलर आप्शन के साथ भारतीय बाज़ार में लांच करेगी, जिसमे ब्लैक,पिंक, ब्लू और रेवड़ कलर शामिल होंगे, इसमें Qualcomm Snapdragon 8+ Gen1 के पावरफुल चिपसेट के साथ 3.2 GHz Octa Core क प्रोसेसर दिया जायेगा, जो की Android v14 पर बेस्ड होगा, बाकी फीचर्स निचे विस्तार से दिए गये है.

यह भी पढ़ें: मात्र 12000 में मिल रहा है Redmi 12 5G जबरदस्त लुक, 8GB रैम और दमदार फीचर्स के साथ

Nokia Magic Max 5G में मिलता है 200MP का धाकड़ कैमरा

इस फ़ोन के रियर में ट्रिपल कैमरा सेटअप देखने को मिलेगा जिसमे इसका प्राइमरी कैमरा 200MP वाइड एंगल दूसरा 48MP टेलीफ़ोटो और एक 13MP का अल्ट्रा वाइड कैमरा होगा, इसमें स्लो मोशन, टाइम लैप्स, सुपर नाईट मोड, Zeiss Optics जैसे फीचर मिलेंगे, इसके फ्रंट में एक 32MP का सेल्फी कैमरा दिया जायेगा, जिससे UHD विडियो रिकॉर्ड कर सकते है.

Nokia Magic Max 5G का डिस्प्ले और बैटरी

इस फ़ोन में 6.7 इंच का AMOLED स्क्रीन दिया जायेगा, जो 2500 निट्स पीक ब्राइटनेस, Gorilla Glass Victus के प्रोटेक्शन और 120Hz रेफ्रेश रेट के साथ आता है, बात की जाये इसके बैटरी की तो कम्पनी इसमें 5000mAh लिथियम पोलिमर का नॉन रिमूवेबल बैटरी देगी, जिसके साथ एक Type-C मॉडल 100W का फ़ास्ट चार्जर मिलेगा.

Nokia Magic Max 5G लांच डेट और कीमत

यदि आप इसे खरीदना चाहते है तो आपको बता दे कम्पनी ने फ़िलहाल इसके लांच डेट के बारे में कोई अधिकारिक सूचन नहीं दी है, लेकिन लीक द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार कम्पनी इसे जल्द भारत में लांच करने वाली है, और इसके शुरुवाती वेरिएंट की कीमत ₹49,990 रखी जाएगी.

यह भी पढ़ें: आ गया अपना जलवा बिखेरने OPPO का नया खुबसूरत 5G स्मार्टफ़ोन शानदार कैमरा और 80W फ़ास्ट चार्जर के साथ

Leave a Comment