OLA S1 X: आज कल हर कोई चाहता है की उसके पास एक एल्क्ट्रिक स्कूटर हो लेकिन कम बजट में बढ़िया रेंज देने वाला स्कूटर मिलना भी काफी कठिन है, आज हम आपके इसी मुश्किल का हल लेकर आये है, हालही में प्रसिद्ध EV स्कूटर निर्माता कम्पनी OLA ने लांच किया OLA S1 X इलेक्ट्रिक स्कूटर को, जो 2 kWh दमदार बैटरी कैपेसिटी के साथ 143 किलोमीटर का रेंज प्रदान करती है, अगर आप एक EV स्कूटर ख़रीदना चाहते है तो इसके फीचर्स और कीमत को जरुर देखे.
OLA S1 X Features
OLA के स्कूटर में कई सारे लेटेस्ट फीचर्स मिलते है जैसे इसमें डिजिटल स्पीडोमीटर, हजार्ड वार्निंग इंडिकेटर, स्टैंड अलार्म, लो बैटरी इंडिकेटर, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, 34 लीटर अंडर सीट स्टोरेज देखने को मिलता है, यह 3 साल के मोटर वारंटी और 160mm ग्राउंड क्लीयरेंस के साथ आता है, इस स्कूटर में LED हेडलाइट, LED टेललाइट और LED टर्न इंडिकेटर दिया जाता है.
यह भी पढ़ें: 150Km रेंज वाले Hero Vida V1 को अपना बनाये मात्र ₹12,000 में, फीचर्स है काफी तगड़े
OLA S1 X Motor and Riding Range
बात की जाये इसमें मोटर की तो इसमें Hub Motor दिया जाता है, जो अधिकतम 6000W का पॉवर प्रोड्यूस करता है, यह आटोमेटिक ट्रांसमिशन, 85 किलोमीटर टॉप स्पीड और एको, नार्मल और स्पोर्ट तीन राइडिंग मोड्स के साथ आता है, आपको बता दे कम्पनी द्वारा दावा किया जाता है, इससे आप हर प्रकार के रास्तो से 143 किलोमीटर का रेंज प्राप्त करेंगे.
OLA S1 X Battery and Charger
इस स्कूटर में बेहतरीन 2 kWh कैपेसिटी वाला लिथियम पोलिमर का बैटरी मिलता है, इसके साथ एक 500W आउटपुट वाला पोर्टेबल चार्जर दिया जाता है, जिससे इसे फुल चार्ज होने में लगभग 5 घंटो का समय लगता है, यह बैटरी IP67 वाटर रेसिस्टेंट रेटिंग्स के साथ आता है.
OLA S1 X Price
आप जरुर से इस धाकड़ स्कूटर के कीमत के बारे में सोच रहे होंगे, तो आपको बता दे यह स्कूटर हालही में कुल चार विभिन्न वेरिएन्ट्स के साथ भारतीय बाज़ार में लांच किया है, कम्पनी ने इसकी Ex-Showroom कीमत ₹ 88,044 से ₹ 1,10,826 रखी है, इससे सम्बंधित जानकारी पाने के लिए आप अपने नजदीकी OLA के डीलर से संपर्क कर सकते है.
यह भी पढ़ें: अपने किलर लुक से दीवाना बनाने आया Suzuki Gixxer SF बाइक, फीचर्स और परफॉरमेंस है दमदार