iPhone की हवा टाईट करने आ गया धांसू कैमरा क्वालिटी और 5500mAh बैटरी के साथ OnePlus 12R स्मार्टफ़ोन

OnePlus 12R: भारतीय बाज़ार में पिछले कई सालो से फ्लैगशिप स्मार्टफ़ोनों के केटेगरी में iPhone ने कब्ज़ा कर रखा था, लेकिन हालही में लांच हुए OnePlus के धाकड़ स्मार्टफ़ोन OnePlus 12R ने iPhone की बिक्री कम कर दी है, OnePlus 12R में 8GB रैम और 50MP का धांसू ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया जाता है, अगर आप भी मिडरेंज के बजट में फ्लैगशिप जैसे फीचर का लुफ्त उठाना चाहते है, तो इसके स्पेक्स और कीमत को जरुर देखें.

OnePlus 12R में मिलता है दमदार प्रोसेसर

OnePlus के इस फ़ोन में Qualcomm Snapdragon 8 Gen2 के पावरफुल चिपसेट के साथ 3.2 GHz Octa Core का प्रोसेसर दिया जाता है, जो की Android v14 पर आधारित है, कम्पनी ने इसे आयरन ग्रे और कूल ब्लू दो कलर आप्शन के साथ भारतीय बाज़ार में उतारा है, इसमें इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, Dolby Atmos और 5G कनेक्टिविटी के साथ और भी कई फीचर्स मिलते है, जो निचे विस्तार से दिए गये है.

कैमरा

OnePlus 12R Camera
OnePlus 12R Camera

इसके रियर में ट्रिपल कैमरा सेटअप देखने को मिलता है, जिसमे इसका प्राइमरी कैमरा 50MP वाइड एंगल दूसरा 8MP अल्ट्रा वाइड और एक 2MP का मैक्रो सेंसर है, इसमें नाईटस्केप, मूवी, मोड, अल्ट्रा स्टेडी मोड, स्लो मोशन, टाइम लैप्स, मैक्रो मोड, पनोरमा, ड्यूल व्यू विडियो जैसे और फीचर मिलते है, इसके फ्रंट में 16MP का सेल्फी कैमरा दिया जाता है, जिससे FHD विडियो रिकॉर्ड कर सकते है.

64MP धांसू कैमरा और 12GB रैम के आ गया Vivo T2 5G स्मार्टफ़ोन, देखे कीमत

डिस्प्ले और बैटरी

इस फ़ोन में 6.78 इंच का AMOLED स्क्रीन दिया जाता है, जो 4500 निट्स पीक ब्राइटनेस और Corning Gorilla Glass Victus 2 के प्रोटेक्शन और 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है, कम्पनी इसमें 5500mAh लिथियम पोलिमर का नॉन रिमूवेबल बैटरी देती है, जिसके साथ एक Type-C मॉडल 100W का SUPERVOOC फ़ास्ट चार्जर मिलता है.

जाने कीमत

आपको बता दे यह फ़ोन हालही में तीन अलग-अलग स्टोरेज वेरिएन्ट्स के साथ भारतीय बाज़ार में लांच हुआ है, कम्पनी ने इसके 8GB+128GB की कीमत ₹37,999, 8GB+256GB की कीमत ₹40,190 और 16GB+256GB की कीमत ₹45,999 रखी है, इसे आप कम्पनी के अधिकारिक वेबसाइट और ऑनलाइन शौपिंग प्लेटफार्म से खरीद सकते है.

शानदार Curved डिस्प्ले और धांसू कैमरा क्वालिटी के साथ लांच OPPO Reno 10 5G स्मार्टफ़ोन, महज इतने में

6000mAh बैटरी, 108MP कैमरा और 70W फ़ास्ट चार्जर के साथ लांच Tecno Pova 6 Pro 5G स्मार्टफ़ोन, जाने कीमत

Leave a Comment