6100mAh बैटरी और 12GB रैम के साथ लांच होने को तैयार OnePlus Ace 3 Pro गेमिंग स्मार्टफ़ोन, जाने कीमत

OnePlus Ace 3 Pro: गेमर्स के लिए बड़ी खुसखबरी पोपुलर स्मार्टफ़ोन निर्माता कम्पनी OnePlus अपने Ace सीरीज के अंतर्गत एक धांसू गेमिंग फ़ोन लांच करने जा रहा है, जिसका नाम OnePlus Ace 3 Pro है, इसमें 12GB रैम, पावरफुल प्रोसेसर और 6100mAh का बड़ा बैटरी दिया जायेगा, अगर आप इस गेमिंग फ़ोन को अपना बनाना चाहते है, तो लेख के अंत तक बने रहे.

प्रोसेसर है दमदार

OnePlus के इस फ़ोन में Qualcomm Snapdragon 8 Gen3 के पावरफुल चिपसेट के साथ 3.3 GHz Octa Core का प्रोसेसर दिया जायेगा, जो की Android v14 पर आधारित होगा, कम्पनी इसे सिल्की ब्लैक और फ्लोवी एमराल्ड दो कलर आप्शन के साथ भारत में लांच करेगी, इसमें इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, IP65 वाटर रेसिस्टेंट रेटिंग्स, 50W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट और 5G कनेक्टिविटी के साथ और भी कई फीचर मिलेंगे, जो निचे विस्तार से दिए गये है.

कैमरा

OnePlus Ace 3 Pro Specification
OnePlus Ace 3 Pro Specification

इसके रियर में ट्रिपल कैमरा सेटअप देखने को मिलेगा, जिसमे इसका प्राइमरी कैमरा 50MP वाइड एंगल दूसरा 64MP टेलीफ़ोटो और एक 48MP अल्ट्रा वाइड कैमरा होगा, इस फ़ोन के कैमरा एप में स्लो मोशन, नाईट मोड, ड्यूल व्यू विडियो, मूवी मोड जैसे और भी कई फीचर मिलेंगे. इसके फ्रंट में 32MP का सेल्फी कैमरा दिया जायेगा, जिससे UHD विडियो रिकॉर्ड कर सकते है.

OnePlus Nord CE4 Lite 5G हुआ लांच! 16GB रैम और धांसू कैमरा क्वालिटी के साथ, कीमत बस इतनी

डिस्प्ले और बैटरी

इस फ़ोन में 6.82 इंच का बड़ा Curved LPTO AMOLED स्क्रीन दिया जायेगा, जो 4500 निट्स पीक ब्राइटनेस, Corning Gorilla Glass Victus 2 के प्रोटेक्शन और 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आएगा, कम्पनी इसमें 6100mAh का विशाल बैटरी देगी, जिसके साथ एक Type-C मॉडल 100W का फ़ास्ट चार्जर मिलेगा, यह फ़ोन 50W वायरलेस और रिवर्स चार्जिंग को भी सपोर्ट करेगी.

प्राइस और लांच डेट

हमें पता है, की आप जरुर से इसके लांच डेट के बारे में सोच रहे होंगे, आपको बता लीक से मिली जानकारी के अनुसार यह फ़ोन भारतीय बाज़ार में जुलाई 2024 के अंत में लांच होगा, बात की जाये इस फ़ोन के कीमत की तो, कम्पनी इसके शुरुवाती वेरिएंट की कीमत ₹49,990 रखेगी.

यह भी पढ़ें-

खुबसूरत 3D Curved डिस्प्ले और 16GB रैम के साथ लांच Vivo T2 Pro स्मार्टफ़ोन, जाने कीमत

200MP धांसू कैमरा और 120W फ़ास्ट चार्जर से मात्र 18 मिनट होगा फुल चार्जर Redmi Note 13 Pro Plus 5G, जाने कीमत

Leave a Comment