Vivo की बैंड बजाने आ गया 16GB रैम और धाकड़ कैमरा सेटअप के साथ OPPO A78 5G स्मार्टफ़ोन, मात्र इतने में

OPPO A78 5G: भारतीय बाज़ार में काफी लम्बे समय से अपना दबदबा कायम रखने वाली पोपुलर स्मार्टफ़ोन निर्मात कम्पनी OPPO ने हालही में अपने A सीरीज के अंतर्गत एक धांसू फ़ोन भारत में लांच किया है, जिसका नाम OPPO A78 5G है, इसमें 8GB रैम के साथ 8GB का वर्चुअल रैम और 5000mAh का बड़ा बैटरी दिया जाता है, अगर आपका बजट 15 हज़ार से कम है, तो इसके फीचर्स को जरुर देखे.

OPPO A78 5G के फीचर्स है कमाल

Android v13 पर आधारित इस फ़ोन में Mediatek Dimensity 700 चिपसेट के साथ 2.2 GHz Octa Core का प्रोसेसर दिया जाता है, कम्पनी ने इसे ग्लोविंग ब्लैक और ग्लोविंग पर्पल दो कलर आप्शन के साथ भारतीय बाज़ार में उतारा है, इसमें साइड फिंगरप्रिंट सेंसर, IP54 वाटर रेसिस्टेंट रेटिंग्स, 33W फ़ास्ट चार्जर और 5G कनेक्टिविटी के साथ और भी कई फीचर्स मिलते है, जो निचे विस्तार से दिए गये है.

यह भी पढ़ें: 64MP धांसू कैमरा और 16GB रैम के साथ लांच OPPO F25 Pro 5G, जाने कीमत

डिस्प्ले और बैटरी

OPPO A78 5G Feature
OPPO A78 5G Feature

OPPO के इस फ़ोन में 6.56 इंच का IPS LCD स्क्रीन दिया जाता है, जो 600 निट्स पीक ब्राइटनेस, Panda glass के प्रोटेक्शन और 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है, बात की जाये इसके बैटरी की तो इसमें 5000mAh लिथियम पोलिमर का नॉन रिमूवेबल बैटरी मिलता है, जिसके साथ के Type-C मॉडल 33W का फ़ास्ट चार्जर मिल जाता है.

यह भी पढ़ें: 108MP धाकड़ कैमरा और 16GB रैम के साथ लांच Infinix Zero 30 5G स्मार्टफ़ोन, देखे कीमत

कैमरा

इसके रियर में ड्यूल कैमरा सेटअप देखने को मिलता है, जिसमे इसका प्राइमरी कैमरा 50MP वाइड एंगल दूसरा 2MP का डेप्थ सेंसर है, इस फ़ोन के कैमरा एप में पनोरमा, HDR, स्लो मोशन, टाइम लैप्स, नाईट मोड, पोर्ट्रेट, एक्स्ट्रा HD जैसे और भी कई कैमरा फीचर मिलते है, इसके फ्रंट में 8MP का सेल्फी कैमरा दिया जाता है, जिससे FHD विडियो रिकॉर्ड कर सकते है.

देखे कीमत

यदि आप इस फ़ोन के कीमत के बारे में सोच रहे है, तो आपको बता दे यह फ़ोन बीते साल केवल एक ही स्टोरेज विकल्प के साथ भारत में लांच हुआ था, कम्पनी ने जिसकी कीमत ₹14,399 रखी है, इसे आप ऑनलाइन शौपिंग प्लेटफार्म और ऑफलाइन स्टोर से खरीद सकते है.

यह भी पढ़ें: 200MP कैमरा और 12GB रैम के साथ लांच Vivo V40 Pro 5G स्मार्टफ़ोन, देखे कीमत

यह भी पढ़ें: Moto G84 5G लांच! 12GB रैम और 5000mAh बैटरी के साथ, कीमत मात्र इतनी

Leave a Comment