जल्दी करें ! मात्र ₹13,999 ख़रीदे शानदार कैमरा और 16GB रैम वाला OPPO A78 5G स्मार्टफ़ोन

OPPO A78 5G: भारत में अभी कई ऐसे लोग है जिनके पास अभी तक 5G फ़ोन नहीं है तो आज हम लेकर आये है 15 से भी कम के बजट में दमदार फीचर्स वाला नया 5G फ़ोन जो की पोपुलर स्मार्टफ़ोन निर्माता कम्पनी OPPO का है जिसका नाम OPPO A78 5G है, इसमें 8GB रैम के साथ 8GB का वर्चुअल रैम और 50MP कला प्राइमरी कैमरा दिया जाता है, आइये जाने इस फ़ोन के कीमत और स्पेसिफिकेशन के बारे में विस्तार से.

OPPO A78 5G में मिलते है कमाल के फीचर्स

Android v13 पर आधारित इस फ़ोन में Mediatek Dimensity 700 5G चिपसेट के साथ 2.2 GHz Octa Core का प्रोसेसर दिया जाता है, कम्पनी इसमें Panda Glass का प्रोटेक्शन, UFS 2.2 स्टोरेज और Wi-Fi 5 देती है, साथ ही इसमें साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर, IP54 वाटर रेसिस्टेंट रेटिंग्स, 33W फ़ास्ट चार्जर और 5G कनेक्टिविटी के साथ और भी कई फीचर्स मिलते है जो निचे विस्तार से दिए गये है.

यह भी पढ़ें: 200MP कैमरा और 150W फ़ास्ट चार्जर के साथ लांच होने को तैयार Vivo V40 Pro, महज 17 मिनट में होगा फुल चार्ज

OPPO A78 5G का डिस्प्ले और बैटरी

OPPO के इस फ़ोन में 6.56 इंच का IPS स्क्रीन दिया जाता है, जो 650 निट्स पीक ब्राइटनेस, 90Hz रिफ्रेश रेट, Panda Glass के प्रोटेक्शन और वाटर ड्राप नौच डिस्प्ले के साथ आता है, बात की जाये इसके बैटरी की तो कम्पनी इसमें 5000mAh लिथियम पोलिमर का नॉन रिमूवेबल बैटरी देती है, जिसके साथ एक Type-C मॉडल 33W का फ़ास्ट चार्जर मिलता है.

OPPO A78 5G में है ड्यूल कैमरा सेटअप

इस धाकड़ फ़ोन के रियर में ड्यूल कैमरा सेटअप देखने को मिलता है, जिसमे इसका प्राइमरी कैमरा 50MP वाइड एंगल दूसरा 2MP का डेप्थ सेंसर है, इसमें पनोरमा,HDR, टाइम लैप्स, स्लो मोशन, नाईट मोड, गूगल लेंस, पोर्ट्रेट, एक्स्ट्रा HD जैसे फीचर मिलते है, इसके फ्रंट में 8MP का सेल्फी कैमरा दिया जाता है जो की स्क्रीन फ़्लैश के साथ आता है इससे आप FHD विडियो रिकॉर्ड कर सकते है.

OPPO A78 5G की कीमत

यदि आप OPPO A78 5G को खरीदना चाहते है तो आपको बता दे यह फ़ोन में केवल एक ही स्टोरेज वेरिएंट के साथ भारतीय बाज़ार में लांच हुआ है, जो की 8GB+128GB है इसकी कीमत कम्पनी ने ₹13,999 रखी है, इसे आप ऑनलाइन शौपिंग प्लेटफार्म और ऑफलाइन स्टोर से खरीद सकते है.

यह भी पढ़ें: खुबसूरत Curved डिस्प्ले और 200MP कैमरा के साथ लांच हुआ Realme 11 Pro Plus 5G स्मार्टफ़ोन

Leave a Comment