पापा की परियो को लुभाने आ गया 16GB रैम और धांसू कैमरा क्वालिटी वाला OPPO A79 5G स्मार्टफ़ोन

OPPO A79 5G: क्या आप कम बजट में बेहतरीन लुक और परफॉरमेंस वाला स्मार्टफ़ोन लेंने की सोच रहे है, तो पोपुलर चीनी स्मार्टफ़ोन निर्माता कम्पनी OPPO ने हालही में अपने A सीरीज के अंतर्गत एक धांसू फ़ोन भारतीय बाज़ार में पेश किया है, जिसका नाम OPPO A79 5G है, इसमें 8GB रैम के साथ 8GB का वर्चुअल रैम और 50MP का प्राइमरी कैमरा दिया जाता है, अगर आप इसे खरीदने की सोच रहे है, तो लेख को अंत तक पढ़ें.

फीचर है तगड़े

OPPO के इस फ़ोन में Mediatek Dimensity 6020 के दमदार चिपसेट के साथ 2.2 GHz Octa Core का प्रोससर दिया जाता है, जो की Android v13 पर आधारित है, कम्पनी ने इसे मिस्ट्री ब्लैक और ग्लोविंग ग्रीन दो कलर आप्शन के साथ भारतीय बाज़ार में उतारा है, इसमें साइड फिंगरप्रिंट सेंसर, IPX4 वाटर रेसिस्टेंट रेटिंग्स और 5G कनेक्टिविटी के साथ और भी कई फीचर मिलते है, जो निचे विस्तार से दिए गये है.

खुबसूरत 3D Curved डिस्प्ले और 16GB रैम के साथ लांच Vivo T2 Pro स्मार्टफ़ोन, जाने कीमत

डिस्प्ले और बैटरी

OPPO A79 5G
OPPO A79 5G Features

इस फ़ोन में 6.72 इंच का LCD स्क्रीन दिया जाता है, जो 680 निट्स पीक ब्राइटनेस, Panda ग्लास प्रोटेक्शन और 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है, बात की जाये इसके बैटरी की तो इसमें 5000mAh लिथियम पोलिमर का नॉन रिमूवेबल बैटरी मिलता है, जिसके साथ एक Type-C मॉडल 33W का फ़ास्ट चार्जर दिया जाता है.

कैमरा

इसके रियर में ड्यूल कैमरा सेटअप देखने को मिलता है, जिसमे इसका प्राइमरी कैमरा 50MP वाइड एंगल दूसरा 2MP का पोट्रेट कैमरा है, इसमें नाईट मोड, प्रो मोड, पनोरमा, स्लो मोशन, टाइम लैप्स, पोर्ट्रेट, HDR, कंटीन्यूअस शूटिंग जैसे और भी कई फीचर्स मिलते है, इसके फ्रंट में 8MP का सेल्फी कैमरा दिया जाता है, जिससे FHD विडियो रिकॉर्ड कर सकते है.

देखे कीमत

हमें पता है, की आप इस तगड़े फ़ोन के कीमत के बारे में सोच रहे होंगे, चलिए बिना देर किये बताया इसकी कीमत तो यह फ़ोन केवल एक ही स्टोरेज वेरिएंट के साथ भारत में लांच हुआ है, जिसकी कीमत कम्पनी ने ₹17,499 रखी है, इसे आप ऑनलाइन शौपिंग प्लेटफार्म अमेज़न तथा फ्लिप्कार्ट और ऑफलाइन स्टोर से खरीद सकते है.

यह भी पढ़ें-

12GB रैम और 80W फ़ास्ट चार्जर के साथ लांच Vivo V29 Pro 5G स्मार्टफ़ोन, जाने कीमत

6100mAh बैटरी और 12GB रैम के साथ लांच होने को तैयार OnePlus Ace 3 Pro गेमिंग स्मार्टफ़ोन, जाने कीमत

Leave a Comment