Oppo F27 Pro Plus: भारतीय बाज़ार में पिछले कई सालो से अपना दबदबा कायम रखने वाली स्मार्टफ़ोन निर्माता कम्पनी OPPO लांच करने जा रहा है, अपने F सीरीज के अंतर्गत एक धांसू फ़ोन जिसका नाम Oppo F27 Pro Plus है, आपको बता दे यह फ़ोन भारत में 13 जून 2024 को लांच होगा, इसमें 8GB रैम के साथ 8GB का वर्चुअल रैम और 5000mAh बैटरी दिया जायेगा. आइये देखे इस फ़ोन के स्पेसिफिकेशन और कीमत के बारे में.
Oppo F27 Pro Plus Specification
Android v14 पर आधारित इस फ़ोन में Mediatek Dimensity 7050 के चिपसेट के साथ 2.6 GHz Octa Core का प्रोसेसर दिया जायेगा, कम्पनी इसे दो कलर आप्शन के साथ भारतीय बाज़ार में उतारेगी, जो लावा रेड और ओसियन ब्लू कलर है, इसमें इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, 64MP प्राइमरी कैमरा, IP69 वाटर रेसिस्टेंट रेटिंग्स और 5G कनेक्टिविटी दी जाएगी.
डिस्प्ले: इस फ़ोन में 6.72 इंच का AMOLED डिस्प्ले दिया जायेगा, जिसमे 1080 x 2412 पिक्सेल रेजोल्यूशन और 394ppi का पिक्सेल डेंसिटी मिलता है, यह फ़ोन सेण्टर पंच होल डिस्प्ले के साथ आएगा, इसमें 2000 निट्स का पीक ब्राइटनेस, 120Hz रिफ्रेश रेट और HDR10+ का सपोर्ट देखने को मिलेगा.
बैटरी: इसमें 5000mAh लिथियम पोलिमर का नॉन रिमूवेबल बैटरी दिया जायेगा, जिसके साथ एक Type-C मॉडल 100W फ़ास्ट चार्जर मिलेगा, इससे फ़ोन को 0-100% चार्ज होने में मात्र 26 मिनट का समय लगेगा. यह फ़ोन रिवर्स चार्जिंग को भी सपोर्ट करेगा.
कैमरा: इसके रियर में ड्यूल कैमरा सेटअप देखने को मिलेगा, जिसमे इसका प्राइमरी कैमरा 64MP वाइड एंगल दूसरा 8MP का अल्ट्रा वाइड कैमरा होगा, इसका रियर कैमरा सेटअप राउंड कैमरा मोड्यूल के साथ आएगा, इस फ़ोन के फ्रंट में 16MP का सेल्फी कैमरा मिलेगा, जिससे FHD विडियो रिकॉर्ड कर सकते है.
Oppo F27 Pro Plus Price in India
हमें पता है, की आप इस तगड़े फ़ोन के कीमत के बारे में सोच रहे होंगे, आइये बिना देर किये बताये इसकी कीमत तो कम्पनी इसे 13 जून 2024 को भारतीय बाज़ार में उतारेगी, लीक से मिली जानकारी के अनुसार यह फ़ोन दो अलग-अलग स्टोरेज वेरिएंट के साथ आएगा, जिसके शुरुवाती वेरिएंट की कीमत ₹30,990 होगी.