OPPO Reno 12 Pro: प्रसिद्ध चीनी स्मार्टफ़ोन निर्माता कम्पनी OPPO अपने धांसू कैमरा क्वालिटी और दमदार परफॉरमेंस के वजह से भारत में जानी जाती है, फ़िलहाल कम्पनी अपने Reno सीरीज के अंतर्गत एक धांसू फ़ोन लांच करने जा रहा है जिसका नाम OPPO Reno 12 Pro है, इसमें 12GB रैम के साथ 12GB का वर्चुअल और 50MP का ट्रिपल कैमरा सेटअप देखने को मिलेगा, आइये जाने इसके फीचर और लांच डेट के बारे में.
OPPO Reno 12 Pro स्पेसिफिकेशन
OPPO के इस फोन में Mediatek Dimensity 7300 के पावरफुल चिपसेट के साथ 2.8 GHz Octa Core का प्रोसेसर दिया जायेगा जो की Andorid v14 पर बेस्ड होगा, कम्पनी इसे ब्लैक, पर्पल और रोज गोल्ड तीन कलर आप्शन के साथ भारत में उतारेगी, इसमें इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, IP65 वाटर रेसिस्टेंट रेटिंग्स और 5G कनेक्टिविटी के साथ और भी कई फीचर मिलेंगे जो निचे विस्तार से दिए गये है.
Read More: iPhone जैसी लुक और 108MP धांसू कैमरा के साथ लांच Realme C53 स्मार्टफ़ोन, महज इतने में
मिलता है दमदार कैमरा
इसके रियर में ट्रिपल कैमरा सेटअप देखने को मिलेगा, जिसमे इसका प्राइमरी कैमरा 50MP वाइड एंगल दूसरा 50MP टेलीफ़ोटो और एक 8MP का अल्ट्रा वाइड कैमरा होगा, इसमें स्लो मोशन, टाइम लैप्स, HDR, पनोरमा, डिजिटल ज़ूम, ड्यूल व्यू विडियो जैसे फीचर मिलेंगे, इसके फ्रंट में 50MP का सेल्फी कैमरा दिया जायेगा, जिससे 60 fps UHD विडियो रिकॉर्ड कर सकते है.
डिस्प्ले और बैटरी
इस फ़ोन में 6.7 इंच का बड़ा AMOLED स्क्रीन दिया जायेगा, जो 3000 निट्स पीक ब्राइटनेस, 120Hz रिफ्रेश रेट और Corning Gorilla Glass के प्रोटेक्शन के साथ आता है, बात की जाये इसके बैटरी की तो कम्पनी इसमें 5000mAh लिथियम पोलिमर का नॉन रिमूवेबल बैटरी देगी, जिसके साथ एक Type-C मॉडल 80W का फ़ास्ट चार्जर मिलेगा, यह फ़ोन रिवर्स चार्जिंग को सपोर्ट करेगा.
जाने कीमत और लांच डेट
यदि आप OPPO Reno 12 Pro को खरीदना चाहते है तो आपको बता दे कम्पनी ने अपने अधिकारिक ट्विटर हैंडल पर जानकारी साझा करते हुए बताया है, की यह फ़ोन भारत में 12 जुलाई 2024 को दोपहर 12 बजे अपने अधिकारिक वेबसाइट पर लांच होगा, लीक के मुताबिक इसके शुरुवाती वेरिएंट की कीमत ₹39,990 होगी.
Read More: मात्र ₹12,999 में लांच 8GB रैम और 50MP कैमरा वाला Realme Narzo 60X 5G स्मार्टफ़ोन