मात्र ₹6,999 में ख़रीदे 8GB रैम और 50MP कैमरा वाला Poco C65 स्मार्टफ़ोन

Poco C65: क्या आपका बजट 10 से भी कम है और आप एक परफॉरमेंस से भरपूर नया फ़ोन खरीदना चाहते है तो यह खबर आपके काम का है, पोपुलर चीनी स्मार्टफोन निर्माता कम्पनी Poco ने हालही में अपने C सीरीज के अंतर्गत एक धांसू स्मार्टफ़ोन भारतीय बाज़ार में उतारा है, जिसका नाम Poco C65 है, इसमें 4GB रैम के साथ 4GB का वर्चुअल रैम और 50MP का प्राइमरी कैमरा दिया जाता है, आइये जाने इसके फीचर्स और कीमत के बारे में.

Poco C65 के फीचर्स

Android v13 पर आधारित इस फ़ोन में MediaTek Helio G85 चिपसेट के साथ 2 GHz Octa Core का प्रोसेसर दिया जाता है, कम्पनी ने इसे तीन कलर आप्शन के साथ भारतीय बाज़ार में उतारा है, जिसमे ब्लैक, ब्लू और पर्पल कलर शामिल है, इसमें साइड फिंगरप्रिंट सेंसर, 5000mAH बैटरी और 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ और भी कई फीचर्स मिलते है जो निचे विस्तार से दिए गये है.

यह भी पढ़ें: चुलबुले फीचर और 16GB रैम के साथ लांच Vivo V29e 5G स्मार्टफ़ोन, महज इतने में

Poco C65 डिस्प्ले और बैटरी

इस फ़ोन में 6.74 इंच का बड़ा IPS LCD स्क्रीन दिया जाता है, जो 600 निट्स पीक ब्राइटनेस, Corning Gorilla Glass 3 के प्रोटेक्शन और 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है, बात की जाये इसके बैटरी की तो कम्पनी इसमें 5000mAh लिथियम पोलिमर का नॉन रिमूवेबल बैटरी देती है, जिसके साथ एक Type-C मॉडल 18W का फ़ास्ट चार्जर मिलता है.

Poco C65 का कैमेरा है सेगमेंट में बेस्ट

Poco के इस धाकड़ फ़ोन के रियर में ट्रिपल कैमरा सेटअप देखने को मिलता है, जिसमे इसका प्राइमरी कैमरा 50MP विदव एंगल दूसरा 2MP मैक्रो और एक AI लेंस है, इसमें 50MP मोड, फिल्म फिल्टर्स, टाइम लैप्स, डिजिटल ज़ूम, टाइम्ड बर्स्ट, टिल्ट शिफ्ट जैसे फीचर मिलते है, इसके फ्रंट में 8MP का सेल्फी कैमरा दिया जाता है, जिससे FHD विडियो रिकॉर्ड कर सकते है.

Poco C65 की कीमत

शानदार परफॉरमेंस और लुक वाले इस फ़ोन को अपना बनाना चाहते है यह फ़ोन हालही में तीन अलग -अलग स्टोरेज आप्शन के साथ भारतीय बाज़ार में लांच हुआ है, कम्पनी ने इसे 4GB+128GB की कीमत ₹6,999, 6GB+128GB की कीमत ₹7,499 और 8GB+256GB की कीमत ₹8,499 रखी गयी है, इसे आप ऑनलाइन शौपिंग प्लेटफार्म और ऑफलाइन स्टोर से खरीद सकते है.

यह भी पढ़ें: 200MP कैमरा से खींचेगा शानदार फोटो Vivo V26 Pro 5G स्मार्टफ़ोन, मिलेगा 12GB रैम

Leave a Comment