खुबसूरत Curved डिस्प्ले, 100MP कैमरा और 5000mAh बैटरी के साथ लांच Realme 11 Pro 5G, देखे कीमत

Realme 11 Pro: पोपुलर स्मार्टफ़ोन निर्माता कम्पनी Realme ने हालही में अपने नंबर सीरीज के अंतर्गत एक धाकड़ फ़ोन भारतीय बाज़ार में लांच किया है, जिसका नाम Realme 11 Pro है, इसमें 8GB रैम के साथ 8GB का वर्चुअल रैम और 100MP का प्राइमरी कैमरा देखने को मिलता है, अगर आप मिडरेंज के बजट में एक परफॉरमेंस से भरपूर 5G स्मार्टफ़ोन खरीदना चाहते है, तो इसके कीमत और स्पेक्स को जरुर देखे.

Realme 11 Pro के फीचर्स

Realme के इस फ़ोन में Mediatek Dimensity 7050 के दमदार चिपसेट के साथ 2.6 GHz Octa Core का प्रोसेसर दिया जाता है, जो Android v13 पर आधारित है, कम्पनी ने इसे ब्लैक, ग्रीन और गोल्ड तीन कलर आप्शन के साथ भरिय बाज़ार में उतारा है, इसमें इन डिस्प फिंगरप्रिंट सेंसर, 67W डार्ट चार्जर और 5G कनेक्टिविटी के साथ और भी कई सारे फीचर्स मिलते है, जो निचे विस्तार से दिए गये है.

कैमरा

Realme 11 Pro Camera
Realme 11 Pro Camera

इसके रियर में ड्यूल कैमरा सेटअप देखने को मिलता है, जिसमे इसका प्राइमरी कैमरा 100MP वाइड एंगल दूसरा 2MP का मैक्रो कैमरा है, इस फ़ोन के कैमरा एप में पनोरमा, स्लो मोशन, सुपरमून, टाइम लैप्स, प्रो मोड, नाईट मोड, ऑटो ज़ूम, 100MP मोड जैसे और भी कई फीचर मिलते है. इसके फ्रंट में 16MP का सेल्फी कैमरा दिया जाता है, जिससे FHD विडियो रिकॉर्ड कर सकते है.

12GB रैम और 80W फ़ास्ट चार्जर के साथ लांच Vivo V29 Pro 5G स्मार्टफ़ोन, जाने कीमत

डिस्प्ले और बैटरी

इस फ़ोन में 6.7 इंच का वादा कलर Curved AMOLED स्क्रीन दिया जाता है, जो 1400 निट्स पीक ब्राइटनेस 0.65mm Double-Reinforced Glass के प्रोटेक्शन और 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है, कम्पनी इसमें 5000mAh लिथियम पोलिमर का नॉन रिमूवेबल बैटरी देती है, जिसके साथ Type-C मॉडल 67W का डार्ट चार्जर मिलता है.

जाने कीमत

आपको बता दे यह फ़ोन हालही में तीन अलग-अलग स्टोरेज वेरिएन्ट्स के साथ भारत में लांच हुआ है, कम्पनी ने इसके 8GB+128GB की कीमत ₹23,999, 8GB+256GB की कीमत ₹24,999 और 12GB+256GB की कीमत ₹27,999 रखी गयी है, इसे आप ऑनलाइन शौपिंग प्लेटफार्म अमेज़न तथा फ्लिप्कार्ट और ऑफलाइन स्टोर से खरीद सकते है.

मात्र ₹11,999 में लांच 8GB रैम और प्रीमियम लुक वाला Realme 12x 5G स्मार्टफ़ोन, देखे फीचर्स

पापा की परियो को लुभाने आ गया 16GB रैम और धांसू कैमरा क्वालिटी वाला OPPO A79 5G स्मार्टफ़ोन

Leave a Comment