Realme 12X 5G: बजट फ्रेंडली प्राइस पॉइंट में राज करने वाली पोपुलर स्मार्टफ़ोन निर्माता कम्पनी Realme ने हालही में अपने नंबर सीरीज के अंतर्गत एक धांसू फ़ोन भारतीय बाज़ार में उतारा है, जिसका नाम Realme 12X 5G है, इसमें 4GB रैम के साथ 4GB का वर्चुअल रैम और 5000mAh का बड़ा बैटरी दिया जाता है, अगर आपका बजट 10 से 12 हज़ार का है, और एक नया 5G फ़ोन खरीदना चाहते है, इसके स्पेसिफिकेशन को जरुर देखे.
Realme 12X 5G स्पेसिफिकेशन
Android v14 पर आधारित इस फ़ोन में Mediatek Dimensity 6100 Plus चिपसेट के साथ 2.2 GHz Octa Core का प्रोसेसर दिया जाता है, कम्पनी ने इसे ट्वाईलाईट पर्पल और वुडलैंड ग्रीन दो कलर आप्शन के साथ भारत में लांच किया है, इसमें साइड फिंगरप्रिंट सेंसर, IP54 वाटर रेसिस्टेंट रेटिंग्स, ड्यूल स्टीरियो स्पीकर और 5G कनेक्टिविटी के साथ और भी कई फीचर्स मिलते है, जो निचे विस्तार से दिए गये है.
यह भी पढ़ें: 16GB रैम और धांसू कैमरा क्वालिटी के साथ आ गया Realme 12 Pro 5G स्मार्टफ़ोन, जाने कीमत
कैमरा
इसके रियर में ड्यूल कैमरा सेटअप देखने को मिलता है, जिसमे इसका प्राइमरी कैमरा 50MP वाइड एंगल दूसरा 2MP का डेप्थ सेंसर है, इसमें नाईट मोड, स्ट्रीट मोड, स्लो मोशन, टाइम लैप्स, 50MP मोड, ड्यूल व्यू विडियो, पनोरमा, प्रो मोड जैसे और भी कई फीचर मिलते है, इसके फ्रंट में 8MP का सेल्फी कैमरा दिया जाता है, जिससे FHD विडियो रिकॉर्ड कर सकते है.
यह भी पढ़ें: मार्केट में खलबली मचाने आ गया Realme C63 स्मार्टफ़ोन! 12GB रैम और 5000mAh बैटरी के साथ, कीमत बस इतनी
डिस्प्ले और बैटरी
Realme के इस फ़ोन में 6.72 इंच का IPS स्क्रीन दिया जाता है, जो 950 निट्स पीक ब्राइटनेस और 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है, बात की जाये इसके बैटरी की तो इसमें 5000mAh लिथियम पोलिमर का नॉन रिमूवेबल बैटरी मिलता है, जिसके साथ एक Type-C मॉडल 45W का फ़ास्ट चार्जर मिल जाता है, यह फ़ोन रिवर्स चार्जिंग को भी सपोर्ट करता है.
देखे कीमत
हमें पता है, की आप भी इस तगड़े फ़ोन के कीमत के बारे में सोच रहे होंगे, चलिए बिना देर किये बताये इसकी कीमत तो कम्पनी ने इसे तीन विभिन्न स्टोरेज विकल्प के साथ भारतीय बाज़ार में उतारा है, जिसके 4GB+128GB की कीमत ₹11,999, 6GB+128GB की कीमत ₹12,899 और 8GB+128GB की कीमत ₹14,445 रखी है, इसे आप ऑनलाइन शौपिंग प्लेटफार्म और ऑफलाइन स्टोर से खरीद सकते है.
यह भी पढ़ें: शानदार Curved डिस्प्ले और 16GB रैम के साथ लांच Realme 11 Pro 5G स्मार्टफ़ोन, जाने कीमत
यह भी पढ़ें: लडकियों का दिल जीतने आया 16GB रैम और 50MP कैमरा वाला Vivo Y200e 5G स्मार्टफ़ोन! मात्र इतने में