Realme C53: कम कीमत में प्रीमियम लुक वाला नया स्मार्टफ़ोन लेना चाहते है, तो चीन की प्रसिद्ध स्मार्टफ़ोन निर्माता कम्पनी Realme ने हालही में अपने C सीरीज के अंतर्गत एक परफॉरमेंस से भरपूर फ़ोन भारत में लांच किया है, जिसका नाम Realme C53 है, इसमें 4GB रैम के साथ 4GB का वर्चुअल रैम और 5000mAh का बड़ा बैटरी दिया जाता है, आइये देखे इसके फीचर्स और कीमत के बारे में.
Realme C53 स्पेसिफिकेशन
Realme के इस फ़ोन में Unisoc Tiger T612 चिपसेट के साथ 1.82 GHz Octa Core का प्रोसेसर दिया जाता है, जो की Android v13 पर बेस्ड है, कम्पनी ने इसे चैंपियन गोल्ड और चैंपियन ब्लैक दो कलर आप्शन के साथ भारत में लांच किया है, इसमें साइड फिंगरप्रिंट सेंसर, 50MP प्राइमरी कैमरा और 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ और भी कई फीचर मिलते है, जो निचे विस्तार से दिए गये है.
यह भी पढ़ें: 200MP कैमरा 120W फ़ास्ट चार्जर और 5200mAh बैटरी के साथ लांच Redmi Note 13 Pro Max स्मार्टफ़ोन
डिस्प्ले और बैटरी
इस फ़ोन में 6.74 इंच का IPS LCD स्क्रीन दिया जाता हैं जो 560 निट्स पीक ब्राइटनेस, 90Hz रिफ्रेश रेट और वाटर ड्राप नौच डिस्प्ले के साथ आता है, बात की जाये इसके बैटरी की तो कम्पनी इसमें 5000mAh लिथियम पोलिमर का नॉन रिमूवेबल बैटरी देती है, जिसके साथ एक Type-C मॉडल 18W का फ़ास्ट चार्जर मिलता है, यह फ़ोन रिवर्स चार्जिंग को भी सपोर्ट करता है.
कैमरा
इसके रियर में ड्यूल कैमरा सेटअप देखने को मिलता है, जिसमे इसका प्राइमरी कैमरा 108MP वाइड एंगल दूसरा 2MP का डेप्थ सेंसर है, इस फ़ोन के कैमरा एप में पनोरमा, HDR, टाइम लैप्स, स्लो मोशन, 108MP मोड, नाईट मोड, पोर्ट्रै मोड जैसे और भी कई फीचर्स मिलते है, इसके फ्रंट में 8MP का सेल्फी कैमरा दिया जाता है, जिससे FHD विडियो रिकॉर्ड कर सकते है.
देखे कीमत
अगर आप फ़ोन के लुक्स और कैमरा के दीवाने है तो यह फ़ोन आपके लिए बेस्ट है, यह फ़ोन हालही में तीन अलग-अलग स्टोरेज विकप्ल के साथ भारत में लांच हुआ है, कम्पनी ने इसके 4GB+128GB की कीमत ₹8,999, 6GB+64GB की कीमत ₹9,499 और 6GB+128GB की कीमत ₹9,999 रखी गयी है, इसे आप ऑनलाइन शौपिंग प्लेटफार्म और ऑफलाइन स्टोर से खरीद सकते है.
यह भी पढ़ें: मात्र ₹12,999 में लांच 8GB रैम और 50MP कैमरा वाला Realme Narzo 60X 5G स्मार्टफ़ोन