मात्र ₹8,999 में खरीदे 8GB रैम और 108MP धाकड़ कैमरा वाले Realme के इस सुंदर स्मार्टफ़ोन को

Realme C53 Review: क्या आप 10 हज़ार से भी कम के बजट में धाकड़ लुक और दमदार कैमरा वाला नया स्मार्टफ़ोन लेना चाहते है, तो यह खबर आपके काम का है, पोपुलर स्मार्टफ़ोन निर्माता कम्पनी Realme ने हालही में अपना धांसू फ़ोन भारतीय बाज़ार में उतारा है, जिसका नाम Realme C53 है, इसमें 4GB रैम के साथ 4GB का वर्चुअल रैम और 108MP प्राइमरी कैमरा दिया जाता है. आइये जाने इसके कीमत और स्पेसिफिकेशन के बारे में.

Realme C53 Design

आपको बता दे यह फ़ोन काफी प्रीमियम डिजाईन के साथ आता है, इसके रियर में iPhone की तरह कैमरा मोड्यूल तथा कैमरा के एरिया में पूरा ग्लोसी फिनिश और निचे की तरफ मैट फिनिश देखने को मिलता है, इसमें वाटरड्राप नौच डिस्प्ले दिया जाता है, जिसके साइड कोर्नेर्स काफी पतले रखे गये है, इसके राईट साइड में फिंगरप्रिंट सेंसर और वोल्यूम उप एंड डाउन बटन मिलता है.

Realme C53 Specification

Realme C53 Review
Realme C53 Specification

Android v13 पर आधारित इस फ़ोन में Unisoc Tiger T612 के चिपसेट के साथ 1.83 GHz Octa Core का प्रोसेसर दिया जाता है, कम्पनी ने इसे दो कलर आप्शन के साथ भारतीय बाज़ार में उतारा है, जिसमे चैंपियन ब्लैक और चैंपियन गोल्ड कलर शामिल है, इसमें 2TB एक्सपैंडेबल मेमोरी कार्ड स्लॉट, 18W फ़ास्ट चार्जर और 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ और भी कई फीचर्स मिलते है, जो निचे विस्तार से दिए गये है.

Realme C53 Display & Battery

Realme के इस फ़ोन में 6.74 इंच का बड़ा IPS LCD स्क्रीन दिया जाता है, जो 560 निट्स पीक ब्राइटनेस और 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है, बात की जाये इसके बैटरी की तो इसमें 5000mAh लिथियम पोलिमर का नॉन रिमूवेबल बैटरी मिलता है, जिसके साथ एक Type-C मॉडल 18W का फ़ास्ट चार्जर मिल जाता हैं, यह फ़ोन रिवर्स चार्जिंग को भी सपोर्ट करता है.

Realme C53 Camera

इसके रियर में ड्यूल कैमरा सेटअप देखने को मिलता है, जिसमे इसका प्राइमरी कैमरा 108MP वाइड एंगल दूसरा 2MP का डेप्थ सेंसर है, इस फ़ोन के कैमरा एप में पनोरमा, HDR, 108MP मोड, स्लो मोशन, नाईट मोड, टाइम लैप्स जैसे फीचर मिलते है. और इसके फ्रंट में 8MP का सेल्फी कैमरा दिया जाता है, जिससे FHD विडियो रिकॉर्ड कर सकते है.

Realme C53 Price

बात करे इसके कीमत की तो कम्पनी ने इसे तीन विभिन्न स्टोरेज विकप्ल के साथ भारत में लांच किया है, जिसके 4GB+128GB की कीमत ₹8,999, 6GB+64GB की कीमत ₹10,999 और 8GB+128GB की कीमत ₹11,999 रखी गयी है, इसे आप ऑनलाइन शौपिंग प्लेटफार्म और ऑफलाइन स्टोर से खरीद सकते है.

Realme C53 Review

हमारे इस रिव्यु में इस फ़ोन को बेस्ट फ़ोन अंडर 10 हज़ार का दर्जा दिया गया है, इसके डिजाईन से लेकर परफॉरमेंस और कैमरा अपने कीमत के हिसाब से एक पॉवरपैक फ़ोन है, अगर आप 10 हज़ार से कम के बजट में एक नया स्मार्टफ़ोन लेना चाहते है, तो Realme C53 को जरुर देखे.

यह भी पढ़ें-

Curved डिस्प्ले 12GB रैम और 125W फ़ास्ट चार्जर के साथ लांच होने को तैयार Motorola का नया 5G स्मार्टफ़ोन

धाकड़ कैमरा क्वालिटी और 12GB रैम के साथ आज होगा लांच Xiaomi 14 Civi स्मार्टफ़ोन, कीमत होगी इतनी

फ्लैगशिप की दुनिया में खलबली मचाने आ गया OnePlus Nord CE 4 स्मार्टफ़ोन! 16GB रैम और 5500mAh बैटरी के साथ

Leave a Comment