महज 11 हज़ार में ख़रीदे धाकड़ कैमरा क्वालिटी और 8GB रैम वाला Redmi 12 5G स्मार्टफ़ोन, देखे फीचर

Redmi 12 5G: बजट फ्रेंडली प्राइस पॉइंट में आ गया पोपुलर स्मार्टफ़ोन निर्माता कम्पनी Redmi का धाकड़ स्मार्टफ़ोन मार्केट में तहलका मचाने जिसका नाम Redmi 12 5G है, इसमें 4GB रैम के साथ 4GB का वर्चुअल रैम और 50MP का प्राइमरी कैमरा दिया जाता है, साथ ही इसमें 5000mAh का बड़ा बैटरी मिलता है, अगर आप 10 से 12 हज़ार के बजट में एक किफायती 5G फ़ोन लेना चाहते है, तो इसके स्पेक्स और कीमत को जरुर देखे.

Redmi 12 5G स्पेसिफिकेशन

Redmi के इस फ़ोन में Qualcomm Snapdragon 4 Gen2 चिपसेट के साथ 2.2 GHz Octa Core का प्रोसेसर दिया जाता है, जो की Android v13 पर बेस्ड है, कम्पनी ने इसे मूनस्टोन सिल्वर, पस्टेल ब्लू और जेड ब्लैक तीन कलर आप्शन के साथ भारतीय बजारे में उतारा है, इसमें साइड फिंगरप्रिंट सेंसर, IP53 वाटर रेसिस्टेंट रेटिंग्स और 5G कनेक्टिविटी के साथ और भी कई फीचर मिलते है, जो निचे विस्तार से दिए गये है.

डिस्प्ले और बैटरी

Redmi 12 5G Features
Redmi 12 5G Features

इस फ़ोन में 6.79 इंच का बड़ा IPS स्क्रीन दिया जाता है, जो 450 निट्स पीक ब्राइटनेस, Corning Gorilla Glass 3 के प्रोटेक्शन और 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है, कम्पनी इसमें 5000mAh लिथियम पोलिमर का नॉन रिमूवेबल बैटरी देती है, जिसके साथ एक Type-C मॉडल 18W का फ़ास्ट चार्जर मिलता है.

लांच हुआ Curved डिस्प्ले और 12GB रैम वाला Moto Edge 50 Fusion का वाटरप्रूफ स्मार्टफ़ोन, जाने कीमत

कैमरा

इसके रियर में ड्यूल कैमरा सेटअप देखने को मिलता है, जिसमे इसका प्राइमरी कैमरा 50MP वाइड एंगल दूसरा 2MP का मैक्रो कैमरा है, इस फ़ोन के कैमरा एप में पनोरमा, HDR, टाइम लैप्स, 50MP मोड, नाईट मोड, स्लो मोशन, प्रो मोड, गूगल लेंस जैसे और भी कई फीचर्स मिलते है, इसके फ्रंट में 8MP का सेल्फी कैमरा दिया जाता है, जिससे FHD विडियो रिकॉर्ड कर सकते है.

कीमत

हमें पता है, की आप जरुर से इस तगड़े फ़ोन के कीमत के बारे में सोच रहे होंगे, चलिए बिना देर किये बताये इसकी कीमत तो कम्पनी ने इसे तीन विभिन्न स्टोरेज वेरिएन्ट्स के साथ भारतीय बाज़ार में उतारा है, जिसके 4GB+128GB की कीमत ₹10,999, 6GB+128GB की कीमत ₹11,948 और 8GB+256GB की कीमत ₹13,499 रखी गयी है, इसे आप ऑनलाइन शौपिंग प्लेटफार्म और ऑफलाइन स्टोर से खरीद सकते है.

मात्र ₹12,499 में लांच होने को तैयार 108MP कैमरा वाला Redmi 13 5G स्मार्टफ़ोन, देखे फीचर्स

Apple को मुह के बल गिराने आ गया धाकड़ कैमरा क्वालिटी वाला Samsung Galaxy S23 FE वाटरप्रूफ स्मार्टफ़ोन, देखे कीमत

Leave a Comment