8GB रैम और 50MP कैमरा के साथ लांच Redmi का नया स्मार्टफ़ोन मात्र ₹7,699 में, जल्दी करें आर्डर

Redmi 13c: चीन की मशहूर स्मार्टफ़ोन निर्माता कम्पनी रेड्मी ने हालही में लांच किया बजट सेगमेंट में एक धांसू फ़ोन जिसके फीचर्स और लुक के लोग दीवाने हो गये है, शानदार डिजाईन और परफॉरमेंस वाले इस तगड़े फ़ोन का नाम Redmi 13c रखा गया है, इसमें 4GB रैम के साथ 4GB का वर्चुअल रैम और 5000mAh का बड़ा बैटरी दिया जाता है, अगर आप पॉकेट फ्रेंडली कीमत में नया फ़ोन खरीदना चाहते है तो इसके फीचर्स को और कीमत को जरुर देखे.

50MP मेन कैमरा के साथ प्रोसेसर भी है दमदार

इस धांसू फ़ोन के रियर में ट्रिपल कैमरा देखने को मिलता है, जिसमे इसका प्राइमरी कैमरा 50MP वाइड एंगल दूसरा 2MP मैक्रो और एक 0.08MP का डेप्थ सेंसर है, इसमें HDR, पनोरमा, डिजिटल ज़ूम, फेस डिटेक्शन जैसे फीचर मिलते है, इसके फ्रंट में 8MP का सेल्फी कैमरा दिया जाता है, जिससे FHD विडियो रिकॉर्ड कर सकते है, बात की जाये इसके परफॉरमेंस की तो इसमें Mediatek Helio G85 का चिपसेट मिलता है जो Android v13 पर आधारित है.

यह भी पढ़ें: मात्र ₹17,999 में ख़रीदे वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट और 108MP कैमरा के साथ Infinix Note 40 5G स्मार्टफ़ोन

डिस्प्ले और बैटरी

रेड्मी के इस फ़ोन में 6.74 इंच का बड़ा IPS स्क्रीन दिया जाता है जो 600 निट्स पीक ब्राइटनेस, Corning Gorilla Glass के प्रोटेक्शन और 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है. कम्पनी इसमें 5000mAh लिथियम पोलिमर का नॉन रिमूवेबल बैटरी देती है, जिसके साथ एक Type-C मॉडल 18W का फ़ास्ट चार्जर मिल जाता है, इससे फ़ोन को फुल चार्ज होने में कम से कम 2 घंटे का समय लगेगा.

कीमत है काफी कम

वैसे तो मार्केट में कम कीमत में कई सारे फ़ोन उपलब्ध है लेकिन Redmi 13c हालही में लांच हुआ लेटेस्ट फीचर्स के साथ आता है, कम्पनी ने इसे तीन विभिन्न स्टोरेज आप्शन के साथ भारत में लांच किया है, इसके 4GB+128GB की कीमत ₹7,699, 6GB+128GB की कीमत ₹8,499 और 8GB+256GB की कीमत ₹10,499 रखी गयी है, इसे आप ऑनलाइन शौपिंग प्लेटफार्म और ऑफलाइन स्टोर से खरीद सकते है.

यह भी पढ़ें: 16GB रैम और धासु कैमरा के साथ लांच OnePlus Nord 4 5G स्मार्टफ़ोन, 100W फ़ास्ट चार्जर से मात्र 24 मिनट में होगा चार्ज

Leave a Comment