आसान किस्तों में ख़रीदे ज्यादा स्पेस वाले Renault Triber फैमिली कार को, देखे पूरी जानकारी

Renault Triber: आज कल हर कोई चाहता है की उसके पास एक बेहतरीन लुक और ज्यादा स्पेस वाला फैमिली कार हो जो शानदार माइलेज और सेफ्टी भी प्रदान करें, तो यह खबर आपके काम का है, प्रसिद्ध चार पहिया वाहन निर्माता कम्पनी Renault ने हालही में Renault Triber को भारतीय बाज़ार में उतारा है, इसमें 999cc का धाकड़ इंजन मिलता है जो 71.01bhp का पॉवर प्रोड्यूस करता है, आइये जाने इसके बारे में विस्तार से.

Renault Triber Features

Renault के इस कार में 7 इंच का बड़ा टच स्क्रीन इन्फोटेंमेन्ट सिस्टम जो Android Auto और Apple Carplay सपोर्ट करता है, साथ ही इसमें वायरलेस फ़ोन चार्जिंग, 4 स्पीकर्स, ट्रैक्शन कण्ट्रोल, हिल असिस्ट, रियर कैमरा, सेंट्रल लॉकिंग, सेमी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिलता है, यह कार पॉवर स्टेरिंग, एयर कंडीशनर, हीटर और रियर AC विंड के साथ आता है.

Renault Triber Engine

बात की जाये इसके इंजन की तो इस कार में 999cc का दमदार इंजन दिया जाता है, जो 6250rpm पर 71.01bhp का पॉवर तथा अधिकतम 3500rpm पर 96nm का टार्क प्रदान करती है, यह कार मैन्युअल तथा आटोमेटिक दोनों ट्रांसमिशन, 40 लीटर फ्यूल कैपेसिटी टैंक और पेट्रोल इंजन के साथ आता है, आपको बता दे कम्पनी का दावा है की इस कार से नार्मल कंडीशन में 40 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज निकाल सकते है.

यह भी पढ़ें: अपने खतरनाक लुक से भारतीय बाज़ार में आग लगाने आया Royal Enfield Guerrilla 450, जाने कीमत

Renault Triber Safety List

आपको बता दे Renault के इस कार में सेफ्टी का काफी ध्यान रखा गया है, इसमें चाइल्ड सेफ्टी लॉक्स, एंटी थेफ़्ट अलार्म, सेंट्रल लॉकिंग, चार एयरबैंग्स, साइड बेल्ट वार्निंग, दूर वार्निंग जैसे सेफ्टी फीचर्स देखने को मिलते है, आपकी जानकारी के लिए बता दे इस कार को ग्लोबल NCAP 4 स्टार रेटिंग्स दिया गया है.

Renault Triber Price

अगर आपको इसके फीचर्स देखकर Renault Triber को खरीदना चाहते है तो यह कार हालही में 8 अलग-अलग मॉडल्स के साथ भारतीय बाज़ार में लांच हुआ है, जिसकी Ex-Showroom प्राइस 6.00 – 8.98 लाख रूपए रखी गयी है, इससे सम्बंधित और जानकारी पाने के लिए आप अपने नजदीकी Renault के डीलर से संपर्क कर सकते है.

यह भी पढ़ें: TVS Apache को मार्केट से भगाने आई Bajaj की ये नयी स्पोर्ट्स बाइक किफायती कीमत में

Leave a Comment