6000mAh बैटरी और 16GB रैम के साथ आ गया Samsung Galaxy M34 5G स्मार्टफ़ोन, मात्र इतने में

Samsung Galaxy M34 5G: भारत समेत दुनिया भर में राज करने वाली पोपुलर स्मार्टफ़ोन निर्माता कम्पनी Samsung ने हालही में अपने M सीरीज के अंतर्गत एक घातक फ़ोन भारतीय बाज़ार में पेश किया है, जिसका नाम Samsung Galaxy M34 5G है इसमें 8GB रैम के साथ 8GB का वर्चुअल रैम और 50MP का प्राइमरी कैमरा दिया जाता है, आइये देखे इसके स्पेसिफिकेशन और कीमत के बारे में.

Samsung Galaxy M34 5G स्पेसिफिकेशन

Samsung के इस फ़ोन में Samsung Exynos 1280 के दमदार चिपसेट के साथ 2.4 GHz Octa Core का प्रोसेसर दिया जाता है, जो की Android v13 पर बेस्ड है, कम्पनी ने इसे वॉटरफॉल ब्लू, प्रिज्म सिल्वर और मिडनाइट ब्लू तीन कलर आप्शन के साथ भारत में लांच किया है, इसमें साइड फिंगरप्रिंट सेंसर, 25W फ़ास्ट चार्जर और 5G कनेक्टिविटी के साथ और भी कई फीचर्स मिलते है जो निचे विस्तार से दिए गये है.

यह भी पढ़ें: मात्र ₹12,999 में लांच 8GB रैम और 50MP कैमरा वाला Realme Narzo 60X 5G स्मार्टफ़ोन

डिस्प्ले और बैटरी

Samsung Galaxy M34 5G Features
Samsung Galaxy M34 5G Features

इस फ़ोन में 6.5 इंच का सुपर AMOLED स्क्रीन दिया जाता है, जो 1000 निट्स पीक ब्राइटनेस, Corning Gorilla Glass 5 के प्रोटेक्शन और 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है, बात की जाये इसके बैटरी की तो कम्पनी इसमें 6000mAh लिथियम पोलिमर का नॉन रिमूवेबल बैटरी देती है, जिसके साथ एक Type-C मॉडल 25W का फ़ास्ट चार्जर मिलता है.

कैमरा

इसके रियर में ट्रिपल कैमरा सेटअप देखने को मिलता है, जिसमे इसका प्राइमरी कैमरा 50MP वाइड एंगल दूसरा 8MP अल्ट्रा वाइड और एक 2MP का कैमरा है, इस फ़ोन के कैमरा एप में पनोरमा, HDR, टाइम लैप्स, स्लो मोशन, ड्यूल व्यू, नाईट मोड, प्रो मोड जैसे फीचर मिलते है, इसके फ्रंट में 13MP का सेल्फी कैमरा दिया जाता है, जिससे FHD विडियो रिकॉर्ड कर सकते है.

जाने कीमत

यदि आप Samsung Galaxy M34 5G को खरीदना चाहते है तो आपको बता दे यह फ़ोन हालही में तीन अलग-अलग स्टोरेज वेरिएंट के साथ भारत में लांच हुआ है, कम्पनी ने इसके 6GB+128GB की कीमत ₹12,999, 8GB+128GB की कीमत ₹16,999 और 8GB+256GB की कीमत ₹22,999 रखी है, इसे आप कम्पनी के अधिकारिक वेबसाइट और ऑनलाइन शौपिंग प्लेटफार्म से खरीद सकते है.

यह भी पढ़े: iPhone जैसी लुक और 108MP धांसू कैमरा के साथ लांच Realme C53 स्मार्टफ़ोन, महज इतने में

Leave a Comment