मार्केट में बेशक कितने ही मोबाइल ब्रांड मौजूद हो, लेकिन जब प्रीमियम फोन की बात आती है तो Apple के iPhone और Samsung की Galaxy S series का नाम सबसे आगे लिया जाता है। एप्पल तो iPhone 16 series पेश कर चुकी है और अब बारी है Galaxy S25 फैमिली की। लुक, डिजाइन, फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स जैसे आस्पेक्ट पर खुद को साबित करने वाली इस सीरीज़ के नए गैलेक्सी एस25 मॉडल्स में क्या-क्या खास मिलने वाला है? लीक्स व मीडिया रिपोर्ट्स के आधार इसकी जानकारी तथा अपकमिंग सैमसंग फोन का ओवरव्यू हमने आगे पेश किया है।
Galaxy S25 series के फोन
सबसे पहले सवाल यही उठता है कि सैमसंग की आने वाली गैलेक्सी ए25 सीरीज़ में कौन से मॉडल लाए जाएगे। बीते सालों में लॉन्च हुई गैलेक्सी एस सीरीज़ के आधार पर कहा जा सकता है कि अपकमिंग सीरीज में Samsung Galaxy S25, Galaxy S25+ और Galaxy S25 Ultra लॉन्च किए जाएंगे। इन तीन स्मार्टफोंन को मार्केट में लाने के बाद कंपनी Samsung Galaxy S25 FE (फैन एडिशन) को भी लॉन्च कर सकती है।
मसंग गैलेक्सी एस25, गैलेक्सी एस25 प्लस और गैलेक्सी एस25 अल्ट्रा लॉन्च डेट
कंपनी की ओर से अभी गैलेक्सी एस25 सीरीज़ की लॉन्च डेट अनाउंस नहीं की गई है लेकिन यह तय है कि इसे जनवरी 2025 में लॉन्च किया जाएगा। फिलहाल कोई तय तारीख सामने नहीं आई है परंतु लीक्स की मानें तो यह सीरीज़ 5 जनवरी से प्री-रिजर्व के लिए उपलब्ध होगी। इसके बाद Samsung जनवरी के अंतिम सप्ताह में अमेरिका में एक बड़े ईवेंट का आयोजन करने वाली है और इसी के मंच से Samsung Galaxy S25, Galaxy S25+ और Galaxy S25 Ultra लॉन्च होंगे।
संग गैलेक्सी एस25, गैलेक्सी एस25 प्लस और गैलेक्सी एस25 अल्ट्रा प्राइस
Samsung Galaxy S25 Ultra प्राइस
- 12GB RAM + 256GB Storage – $1299 (1,09,500 रुपये)
- 12GB RAM + 512GB Storage – $1419 (1,19,650 रुपये)
- 16GB RAM + 1TB Storage – $1659 (1,39,890 रुपये)
जैसा कि आप देख सकते हैं ऊपर लिखी गई कीमत अमेरिकी डॉलर में बताई गई है। दरअसल गैलेक्सी एस25 अल्ट्रा की कीमत विदेशी टिपस्टर द्वारा लीक गई है जिसके मुताबिक Galaxy S25 Ultra 1 लाख 9 हजार 500 रुपये में लॉन्च होगा। इसी तरह फोन के 12जीबी+512जीबी वेरिएंट का रेट इंडियन करंसी अनुसार 1 लाख 19 हजार रुपये के करीब तथा सबसे बड़े 16जीबी+1टीबी वेरिएंट का प्राइस 1 लाख 40 हजार रुपये के करीब हो सकता है।
Samsung Galaxy S25+ प्राइस
- 12GB RAM + 256GB Storage – $999 (84,250 रुपये)
- 12GB RAM + 512GB Storage – $1119 (94,350 रुपये)
लीक के अनुसार सैमसंग गैलेक्सी एस25 प्लस स्मार्टफोन 12जीबी रैम पर लॉन्च किया जाएगा जो 256जीबी स्टोरेज तथा 512जीबी स्टोरेज ऑप्शन्स में सेल के लिए उपलब्ध होगा। फोन के 256जीबी मॉडल का रेट लीक में 999 डॉलर यानी 84 हजार रुपये के करीब बताया गया है तथा इसके 512जीबी मेमोरी वेरिएंट की कीमत 1119 डॉलर यानी 94 हजार रुपये के करीब बताई गई है।
सैमसंग गैलेक्सी एस25, गैलेक्सी एस25 प्लस और गैलेक्सी एस25 अल्ट्रा स्पेसिफिकेशन
Samsung Galaxy S25 Ultra फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स
AI पावर
सबसे पहले तो आपको बता दें कि सैमसंग गैलेक्सी एस25 अल्ट्रा और इस सीरीज़ के सभी मॉडल गैलेक्सी एस25 तथा गैलेक्सी एस25 प्लस भी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस तकनीक से लैस होंगे। इन फोंस में Gemini Nano (v2) AI टेक्नोलॉजी देखने को मिल सकती है। इस एआई तकनीक का इस्तेमाल फोटो खींचने, फोटो व वीडियो एडिट करने, यूजर इंटरफेस अपने अनुसार रेट करने तथा पर्सनलाइज्ड एक्टिविटी सहित कई टॉस्क में काम आएगा।
परफॉर्मेंस
सैमसंग गैलेक्सी एस25 अल्ट्रा 3nm फेब्रिकेशन्स पर बने क्वालकॉम के Snapdragon 8 Elite चिपसेट पर लॉन्च किया जा सकता है। यही प्रोसेसर हमें OnePlus 13, Xiaomi 15, iQOO 13 और Realme GT 7 Pro जैसे स्मार्टफोंस में देखने को मिल है।
बता दें कि क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 एलिट 64bit आर्किटेक्चर पर बना ऑक्टा-कोर Orion CPU है जो 3.53GHz से लेकर 4.32GHz तक की क्लॉक स्पीड पर रन करने की क्षमता रखता है। इस प्रोसेसर के चलते ये मोबाइल फोन को 45% तक अधिक बेहतर और स्मूथ परफॉर्मेंस पावर मिलती है। Android 15 के साथ ही इस फोन में One UI 7.1 भी देखने को मिल सकता है।
रैम और स्टोरेज
Galaxy S25 Ultra दो रैम वेरिएंट्स में लाया जा सकता है जिसमें 12GB RAM और 16GB RAM दी जा सकती है। हालांकि लेटेस्ट OnePlus 13 को देखते हुए इस बात के भी कयास लगाए जा रहे हैं कि शायद सैमसंग अपने इस फोन को 24GB RAM पर भी लॉन्च कर दे। बहरहाल अभी तक सामने आई जानकारियों के अनुसार गैलेक्सी एस25 अल्ट्रा 12जीबी रैम के साथ 256GB और 512GB स्टोरेज पर लॉन्च हो सकता है तथा 16GB RAM के साथ 1TB Storage दी जा सकती है।
डिजाइन और डिस्प्ले
Samsung Galaxy S25 Ultra को Titanium फ्रेम पर बनाया जाएगा जिसके साथ गोरिल्ला आर्मर एंटी-रिफ्लेक्टिव स्क्रीन ग्लास मिल सकता है। चर्चा है कि इस फोन का थिकनेस 8.2mm होगी तथा वजन 219 ग्राम का होगा। डिस्प्ले की बात करें तो गैलेक्सी एस25 अल्ट्रा में 6.86-इंच की Dynamic LTPO AMOLED 2x पंच-होल स्क्रीन दी जा सकती है।
इस फ्लैगशिप सैमसंग फोन में M13 OLED मैटेरियल का इस्तेमाल किया जा सकता है तथा स्क्रीन पर 2600nits ब्राइटनेस और 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ HDR10+ का सपोर्ट भी देखने को मिल सकता है। गैलेक्सी एस25 अल्ट्रा में यूजर्स को एडवांस इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी देखने को मिलेगा।
कैमरा
सैमसंग गैलेक्सी एस25 अल्ट्रा को क्वॉड रियर कैमरा सेटअप पर लॉन्च किया जा सकता है। सामने आए लीक्स के अनुसार इसके बैक पैनल पर OIS और PDAF सपोर्टेड 200MP मेन कैमरा सेंसर दिया जाएगा। इसके साथ ही बैक पैनल पर 50MP ultrawide एंगल लेंस, 50MP Periscope लेंस और 10MP Telephoto लेंस भी देखने को मिल सकता है।
रिपोर्ट के अनुसार फोन का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस dual-pixel PDAF तकनीक पर काम करेगा। वहीं पेरिस्कोप लेंस पर 5x तथा टेलीफोटो लेंस पर 3x optical zoom सपोर्ट दिया जा सकता है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए Samsung Galaxy S25 Ultra में 12 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा सेंसर दिए जाने की बात लीक्स में सामने आई है। हालांकि यहां हमें आशा है कि फोन का सेल्फी कैमरा कुछ बड़ा और बेहतर हो सकता है।
बैटरी और चार्जिंग
स्नैपड्रैगन 8 एलिट चिपसेट वाले सभी स्मार्टफोन तगड़ी बैटरी के साथ लाए गए हैं। मानों 6,000mAh Battery अब आम हो चली है। अपकमिंग गैलेक्सी ए25 अल्ट्रा में भी हमें बड़ी और ताकतवर बैटरी देखने को मिलेगा। फिलहाल एमएएच पावर तो कंफर्म नहीं है लेकिन आशा कर सकते हैं कि यह मोबाइल कम से कम 5,500एमएएच बैटरी तो जरूरी सपोर्ट करेगा। और यह एक सिलिकॉन कॉर्बन बैटरी हो सकती है।
बड़ी बैटरी के साथ ही फोन में तेज चार्जिंग की चुनौती भी पैदा होती है। Galaxy S25 Ultra में भी हमें फास्ट चार्जिंग तकनीक देखने को मिलेगी। लीक्स की मानें तो इसे 45W फास्ट चार्जिंग तकनीक से लैस किया जाएगा लेकिन हमें कुछ ज्यादा की उम्मीद है। वहीं इस सैमसंग फोन में वायरलैस चार्जिंग टेक्नोलॉजी भी देखने को मिलेगी।
Samsung Galaxy S25 और S25+
सैमसंग गैलेक्सी एस25 की शुरुआती कीमत 74,999 रुपये रखी जा सकती है तथा गैलेक्सी एस25 प्लस स्मार्टफोन को 85,000 रुपये के स्टार्टिंग प्राइस पर इंडिया में लॉन्च किया जा सकता है। इस सीरीज के सभी फोन Android 15 आधारित One UI 7.1 पर पेश किए जा सकते हैं। सैमसंग गैलेक्सी एस25 और एस25+ स्मार्टफोन को Exynos 2500 प्रोसेसर पर लॉन्च किया जा सकता है जिनमें 16GB RAM मिल सकती है।
इन दोनों मोबाइल्स में क्रमश: 6.2 इंच और 6.7 इंच की डिस्प्ले दी सकती है जो QHD+ रिजॉल्यूशन वाला होगी। इन दोनों मॉडल्स में डायनामिक AMOLED 2X LTPO पैनल का इस्तेमाल किया जा सकता है जिसमें एडवांस इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी देखने को मिलेगा।
फोटोग्राफी के लिए Galaxy S25 और Galaxy S25+ दोनों में ही ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप देखने को मिल सकती है। सामने आए लीक्स की मानें तो ये मोबाइल फोन 50 मेगापिक्सल मेन कैमरा सेंसर सपोर्ट करेंगे जिसके साथ अल्ट्रावाइड एंगल लेंस और टेलीफोटो सेंसर भी मिल सकता है। वहीं फोन के फ्रंट पैनल पर सीरीज़ के मौजूदा ए24 मॉडल्स की ही तरह 12 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया जा सकता है।