अपने किलर लुक से दीवाना बनाने आया Suzuki Gixxer SF बाइक, फीचर्स और परफॉरमेंस है दमदार

Suzuki Gixxer SF: नमस्कार दोस्तों, आज कल हर कोई चाहता है की उसके पास एक बेस्ट परफॉरमेंस वाली स्पोर्ट्स बाइक हो लेकिन ऐसे में दमदार फीचर्स वाली बाइक मिलना काफी कठिन है तो आज हम लेकर आये है पोपुलर स्पोर्ट्स बाइक निर्माता कम्पनी Suzuki का धाकड़ बाइक जो अपने परफॉरमेंस से Apache और R15 जैसे बाइक की धज्जिय उदा देगा, जिसका नाम Suzuki Gixxer SF है, इसमें 155cc का पावरफुल इंजन दिया जाता है जो हर कंडीशन में 45 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देता है, आइये जाने इसके बारे में विस्तार से.

Suzuki Gixxer SF के फीचर्स है शानदार

इस स्पोर्ट्स बाइक में हजार्ड वार्निंग इदिकाटर, सर्विस रिमाइंडर इंडिकेटर, 12V, 3Ah बैटरी, USB चार्जिंग पोर्ट, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, स्पीडोमीटर, रियर सस्पेंशन प्री लोड एडजस्टर, लो फ्यूल इंडिकेटर जैसे फीचर मिलते है, यह 4 फ्री सर्विस, 2 साल के वारंटी और 165mm ग्राउंड क्लीयरेंस के साथ आता है, इसमें LED हेडलाइट, LED टेललाइट और LED टर्न इंडिकेटर दिया जाता है.

यह भी पढ़ें: किलर लुक के साथ Jawa का बुरा हाल करने आई Royal Enfield Bobber 350, फीचर्स है ज़बरदस्त

Suzuki Gixxer SF का इंजन और परफॉरमेंस

Suzuki की इस बाइक में 155cc का 1 सिलिंडर एयर कूल्ड BS6 फेज 2 इंजन दिया जाता है, जो अधिकतम 13.6PS का पॉवर तथा 13.8NM का टार्क प्रोड्यूस करती है, यह फ्यूल इंजेक्शन टेक्नोलॉजी और 12 लीटर फ्यूल कैपेसिटी टैंक के साथ आता है, कम्पनी का दावा है की इस बाइक से आप हर प्रकार के रास्तो पर 45 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज निकाल सकते है और इसकी टॉप स्पीड 125 किलोमीटर प्रति घंटा का नापा गया है.

Suzuki Gixxer SF की कीमत

क्या आप इसके फीचर्स और परफॉरमेंस को देखकर इसे खरीदने की सोच रहे है तो आपको बता दे यह हालही में दो अलग-अलग वेरिएंट के साथ भारत में लांच हुआ है, जिसकी Ex-Showroom कीमत ₹1,63,896 – ₹1,74,932 है, इससे सम्बंधित और जानकारी पाने के लिए आप अपने नजदीकी Suzuki के डीलर से संपर्क कर सकते है.

यह भी पढ़ें: Apache की लुटिया डुबाने आई Hero Karizma XMR शानदार स्पोर्ट्स बाइक ख़ास फीचर्स के साथ

Leave a Comment