युवाओ की पहली पसंद बनी TVS Apache RR 310 की नयी स्पोर्ट्स बाइक 312cc इंजन के साथ

TVS Apache RR 310: जैसा की आप सब जानते होंगे की TVS कम्पनी अपने धाकड़ इंजन और बेहतरीन बिल्ड क्वालिटी के वजह से भारत समेत दुनिया भर में जानी जाती है, हालही में कम्पनी ने अपना एक धांसू स्पोर्ट्स बाइक भारतीय बाज़ार में उतारा है, जिसका नाम TVS Apache RR 310 है, इसमें 312.2cc का पावरफुल इंजन दिया जाता है जो तगड़ी परफॉरमेंस के साथ 35 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज प्रदान करती है, आइये जाने इस बाइक के सभी फीचर्स और कीमत के बारे में.

TVS Apache RR 310 में है पावरफुल इंजन

TVS के इस धाकड़ बाइक में 312.2cc का सिंगल सिलिंडर फोर स्ट्रोक लिक्विड कूल्ड BS6 फेज 2 इंजन दिया जाता है, जो 9700rpm पर 35.6PS का पॉवर तथा 6650rpm पर 28.7NM का टार्क प्रोड्यूस करता है, यह 6 स्पीड मैन्युअल गियर और 11 लीटर फ्यूल कैपेसिटी टैंक के साथ आता है. कम्पनी का दावा है की इस बाइक से आप नार्मल कंडीशन में 35 किलोमीटर प्रति लीटर का माईलेज निकाल सकते है, साथ ही इसकी टॉप स्पीड 160 किलोमीटर प्रति घंटा की नापी गयी है.

यह भी पढ़ें: Yamaha की मांग कम करने आई TVS Apache RTR 160 4V स्पोर्ट्स बाइक, टॉप क्लास लुक के साथ फीचर्स भी मस्त

TVS Apache RR 310 के फीचर्स है कमाल

बात की जाये इसके फीचर्स की तो इसमें डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, स्टैंड अलार्म, लो फ्यूल इंडिकेटर, सर्विस रिमाइंडर इंडिकेटर, 12V 8AH बैटरी, राइडिंग मोड स्विच, ट्रैक्शन कण्ट्रोल जैसे फीचर मिलते है, साथ ही यह 3 फ्री सर्विस, दो साल के वारंटी और 180mm ग्राउंड क्लीयरेंस के साथ आता है, इस बाइक में LED हेडलाइट, LED टेललाइट और LED टर्न इंडिकेटर देखने को मिलता है.

TVS Apache RR 310 की कीमत

क्या आप भी TVS Apache RR 310 के कीमत के बारे में सोच रहे है तो आपको बता दे यह बाइक हालही में केवल एक ही वेरिएंट के साथ भारतीय बाज़ार में लांच हुआ है, जिसकी Ex-Showroom प्राइस ₹3,15,839 रखी गयी है, इससे सम्बंधित और जानकारी पाने के लिए आप अपने नजदीकी TVS के डीलर से संपर्क कर सकते है.

यह भी पढ़ें: 80KM दमदार माइलेज वाले New Bajaj Platina ने TVS Sport के उडाये होश, आता है लेटेस्ट फीचर्स के साथ

Leave a Comment