बंपर ऑफर! महज ₹14,999 में ख़रीदे 16GB रैम और 5000mAh बैटरी वाले Vivo T2x 5G स्मार्टफ़ोन को

Vivo T2x 5G: आज कल हर कोई अपने पुराने 4G फ़ोन से 5G की तरफ शिफ्ट होना चाहता है, लेकिन कम बजट में 5G फ़ोन पाना काफी कठिन है, आपको बता दे इस मुश्किल का समाधान करते हुए Vivo ने हालही में अपने T सीरीज के अंतर्गत एक धांसू फ़ोन भारत में लांच किया है, जिसका नाम Vivo T2x 5G है, इसमें 8GB रैम के साथ 8GB का वर्चुअल रैम और 50MP का प्राइमरी कैमरा दिया जाता है, वो भी 15 हज़ार से कम कीमत में, आइये देखे इसका स्पेसिफिकेशन.

फीचर्स है दमदार

Vivo T2x 5G
Vivo T2x 5G Specification

Vivo के इस फ़ोन में Mediatek Dimensity 6020 के दमदार चिपसेट के साथ 2.2 GHz Octa Core का प्रोसेसर दिया जाता है, जो की Android v13 पर आधारित है, कम्पनी ने इसे ग्लिमर ब्लैक, औरोरा गोल्ड और मरीन ब्लू तीन कलर आप्शन के साथ भारतीय मार्केट में पेश किया है, इसमें साइड फिंगरप्रिंट सेंसर, 18W फ़ास्ट चार्जर और 5G कनेक्टिविटी जैसे और भी कई फीचर मिलते है, जो निचे विस्तार से दिए गये है.

डिस्प्ले और बैटरी

इस फ़ोन में 6.58 इंच का बड़ा कलर LED स्क्रीन दिया जाता है, जो 360Hz टच सैंपलिंग रेट और 480 निट्स पीक ब्राइटनेस के साथ आता है, कम्पनी इसमें वाटरड्राप नौच डिस्प्ले देती है, बात की जाये इसके बैटरी की तो इसमें 5000mAh लिथियम पोलिमर का नॉन रिमूवेबल बैटरी मिलता है, जिसके साथ एक Type-C मॉडल 18W का फ़ास्ट चार्जर दिया जाता है. जिससे इस फ़ोन को 0-100% चार्जर होने में लगभग 1.5 घंटे का समय लगता है.

यह भी पढ़ें- लडकियों को दीवाना बनाने आ गया 108MP कैमरा के साथ Realme का धाकड़ फ़ोन Realme 10 Pro 5G, देखे कीमत

आता है 50MP प्राइमरी कैमरा के साथ

इसके रियर में ड्यूल कैमरा सेटअप देखने को मिलता है, जिसमे इसका प्राइमरी कैमरा 50MP वाइड एंगल दूसरा 2MP का मैक्रो सेंसर है, इस फ़ोन के कैमरा एप में नाईट मोड, पोर्ट्रेट, 50MP मोड, पनोरमा, स्लो मोशन, टाइम लैप्स जैसे और भी कई फीचर मिलते है. इसके फ्रंट में 8MP का सेल्फी कैमरा दिया जाता है, जिससे FHD विडियो रिकॉर्ड कर सकते है.

यह भी पढ़ें- शानदार कैमरा और 16GB रैम के साथ आ गया OnePlus Nord CE 4 5G स्मार्टफ़ोन, मात्र इतने में

देखे कीमत

आपको बताये इस फ़ोन की कीमत तो Vivo ने इसे कुछ महीनो पहले भारत में तीन विभिन्न स्टोरेज विकप्ल के साथ लांच था, कम्पनी ने इसके 4GB+128GB की कीमत ₹11,999, 6GB+128GB की कीमत ₹12,999 और 8GB+128GB की कीमत ₹14,999 रखी है, इसके आप ऑनलाइन शौपिंग प्लेटफार्म और ऑफलाइन स्टोर से खरीद सकते है.

यह भी पढ़ें- मात्र ₹19,999 में लांच Infinix Note 40 5G स्मार्टफ़ोन! वायरलेस चार्जिंग, 16GB रैम और 108MP कैमरा के साथ, देखे फीचर्स

Leave a Comment